मंत्री के समधी को सड़क किनारे पेशाब करने से रोकना पड़ा महंगा,गंवानी पड़ी जान

मंत्री के समधी को सड़क किनारे पेशाब करने से रोकना पड़ा महंगा,गंवानी पड़ी जान

भिंड :  मध्य प्रदेश के भिंड में एक युवक को मंत्री के समधी को सड़क किनारे पेशाब करने से रोकना इतना महंगा पड़ा कि उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।वहीं प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों के घर पर बुलडोजर कार्रवाई करने की मांग की है।

दरअसल, रविवार देर रात मंत्री राकेश शुक्ला के समधी जे.पी. कांकर 2 लोगों के साथ कार में सवार होकर जा रहे थे। गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे में रूककर सड़क किनारे पेशाब करने लगे। इस दौरान शादी समारोह से वापस लौट रहे गौरव गुर्जर ने उन्हें खुले में पेशाब करने से मना कर दिया। बस यही बात उन्हीं नागवार गुजरी और उन्होंने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

पुलिस ने मंत्री राकेश शुक्ला के समधी जे.पी.कांकर सहित तीन लोगों पर हत्या का आरोप है। इस घटना से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। आक्रोशित परिजन और लोगों ने दिलीप सिह के पुरा डांग गांव में नेशनल हाइवे 719 पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिससे लंबा जाम लग गया।

परिजनों ने थाना प्रभारी को हटाने, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और उनके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग करनी शुरू कर दी। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और काम खुलवाने की कोशिश में जुट गई।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments