छत्तीसगढ़ में स्टेट सर्विस परीक्षा का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. CGPSC SSE Recruitment 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.इस परीक्षा के जरिए राज्य सरकार 238 पदों पर सीधी भर्ती करने जा रही है. अगर आप SDM, DSP या नायब तहसीलदार बनने का सपना देख रहे हैं तो यह मौका बिल्कुल भी नहीं चूकना चाहिए.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 1 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार 30 दिसंबर 2025 तक फॉर्म भर सकते हैं. प्रीलिम्स परीक्षा की संभावित तारीख 22 फरवरी 2026 रखी गई है. आपके पास तैयारी के लिए अच्छा खासा समय है. जो भी कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें समय रहते वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरना जरूरी है.
ऐसे करें अप्लाई
यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.
भर्ती की डिटेल्स
छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन यानि CGPSC ने स्टेट सर्विस एग्जाम 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस बार कुल 238 पदों पर भर्तियां होंगी. इनमें SDM के 14 पद, DSP के 28 पद और नायब तहसीलदार के 51 पद शामिल हैं. बाकी पद अलग-अलग विभागों में हैं जिनका विवरण ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दिया गया है. यह परीक्षा राज्य की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक मानी जाती है.

Comments