यूपी के मुरादाबाद में किसान नित नई नई खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. तो वहीं बहुत से किसान ऐसे हैं, जो नई खेती के टिप्स लेकर अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं. ऐसे किसानों के लिए यह खबर बहुत काम की है. मुरादाबाद के मनोहरपुर स्थित कृषि प्रशिक्षण केंद्र पर मौजूद कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर दीपक मेहंदी रत्ता किसानों को टिप्स दे रहे हैं कि किस तरह से वह सरसों की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आमतौर पर सरसों की खेती तो सभी किसान करते हैं, लेकिन कुछ ऐसे टिप्स हैं जिनको फॉलो करके किसान अगर सरसों की खेती करेंगे तो उन्हें निश्चित ही अच्छा मुनाफा मिलेगा.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
सल्फर का करें प्रयोग
कृषि वैज्ञानिक डॉ दीपक मेहंदी रत्ता ने बताया कि सरसों की फसल किसान साथी खूब बोते हैं. वर्तमान में भी सरसों की बुवाई का समय चल रहा है और बुवाई की जा रही है. तेल वाली फसलों में सल्फर तेल बढ़ाने के लिए मुख्य कारण होता है. किसान भाई सल्फर को नीचे भी दे देते हैं और कई बार ऊपर भी दे देते हैं. किसानों को ज्यादा तेल की मात्रा लेने के लिए लगभग 60 दिन बाद जब सरसों बड़ी हो जाती है और उसपर कली आनी शुरू हो जाती है. तब उसपर वेटरनेट सल्फर आता है. उसका स्प्रे कर दें. उस समय पर स्प्रे करने से बहुत फायदा होगा. क्योंकि उस समय पर फूल बनेगा और इस समय पर दाना बनना शुरू होता है.
खूब होगा मुनाफा
इसके साथ ही उस समय उसके अंदर तेल बनने की प्रक्रिया होती है. उस समय हमारे पौधे को सल्फर मिलेगा. तो हमारे तेल की मात्रा बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी. इससे किसान भाइयों का उत्पादन बढ़ेगा. दाना भी फूलेगा और उत्पादन भी बढ़ेगा. इस प्रकार किसान का तेल भी बहुत ज्यादा निकल कर आएगा और किसान को भी इसमें बहुत अच्छा मुनाफा होगा.

Comments