गेहूं में कम जमाव की समस्या,बस पहली सिंचाई के बाद करें ये एक काम, हरा-भरा दिखेगा पूरा खेत

गेहूं में कम जमाव की समस्या,बस पहली सिंचाई के बाद करें ये एक काम, हरा-भरा दिखेगा पूरा खेत

रबी सीजन में गेहूं की अच्छी पैदावार पाने के लिए किसान अभी पूरी मेहनत में जुटे हैं. इस समय कई किसान बुवाई के बाद खेतों में कम जमाव की दिक्कत से परेशान दिखाई देते हैं. अक्सर यह समस्या कुछ छोटी गलतियों या मौसम के हल्के बदलाव की वजह से हो जाती है. ऐसे में किसानों की आय पर सीधा असर पड़ता है. लेकिन अच्छी बात यह है कि इस स्थिति में घबराने की जरूरत नहीं है. कृषि विशेषज्ञ मानते हैं कि पहली सिंचाई के बाद सही तरीके से गैप फिलिंग करके किसान अपना उत्पादन बचा सकते हैं और फसल की संख्या भी संतुलित रख सकते हैं.

गेहूं में कम जमाव की समस्या क्यों होती है?
कृषि विज्ञान केंद्र नियामतपुर के कृषि एक्सपर्ट डॉ. एनपी गुप्ता बताते हैं कि जिन किसानों ने नवंबर के पहले सप्ताह में गेहूं की बुवाई की है, उनकी फसल अब पहली सिंचाई के लिए पूरी तरह तैयार है. कई बार किसान अच्छी तैयारी के बावजूद बुवाई के समय या मौसम के प्रभाव से बीज का जमाव सही नहीं हो पाता है. इसके कारण खेत में पौधों की संख्या कम दिखाई देती है. लेकिन पहली सिंचाई पूरी होने के बाद किसान खाली जगह को भरकर उत्पादन को बेहतर बना सकते हैं.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

पहली सिंचाई के बाद ऐसे करें गैप फिलिंग
पहली सिंचाई के बाद जब खेत में हल्की नमी यानी ओट आ जाती है, तब गैप फिलिंग का सही समय होता है. किसान सबसे पहले खेत में खाली स्थान को चिन्हित करें. इसके बाद कुदाल या फिर किसी नुकीले लोहे की मदद से हल्की नाली बनाएं. इस नाली में एक-एक बीज डालकर बुवाई कर दें. इससे खेत में पौधों की संख्या बढ़ जाएगी और उत्पादन पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा. अभी बोए गए बीज भी मार्च और अप्रैल में बाकी पौधों के साथ ही पककर तैयार हो जाएंगे. इससे फसल एक साथ कटाई के योग्य रहती है और किसान को अच्छी पैदावार मिलती है.

गैप फिलिंग करते समय इन बातों का रखें ध्यान
गैप फिलिंग करते समय किसानों को एक महत्वपूर्ण बात का खास ध्यान रखना चाहिए. खेत में खाली जगह भरते समय पहले बोई गई उसी किस्म के बीज का ही इस्तेमाल करें. ऐसा करने से उपज में किसी प्रकार की मिलावट नहीं होगी. हालांकि कुछ मामलों में दाना थोड़ा सिकुड़ सकता है, लेकिन फसल की क्वालिटी और उत्पादन पर इसका बड़ा असर नहीं पड़ेगा. कई किसान गेहूं को बीज उत्पादन के लिए भी बोते हैं, इसलिए एक ही किस्म के बीज का उपयोग करना और भी जरूरी हो जाता है.







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments