राजनांदगांव : पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर 02 दिसंबर की रात जिला पुलिस द्वारा कोतवाली और सोमनी थाना क्षेत्र में विशेष रात्रिकालीन चेकिंग अभियान चलाया गया। देर रात 10 बजे से 12 बजे तक चले इस अभियान में कुल 25 ढाबों की आकस्मिक जांच की गई। अभियान का नेतृत्व एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने किया। उनके साथ SDOP डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम, SDOP डोंगरगाँव दिलीप सिसोदिया, थाना प्रभारी निरीक्षक विजय मिश्रा, साइबर सेल के उनि. नरेश बंजारे, सउनि. द्वारिका प्रसाद लाउ सहित कोतवाली और लालबाग रक्षित केंद्र के कुल 30 पुलिसकर्मी शामिल रहे। पूरी टीम को तीन अलग-अलग समूहों में विभाजित कर संयुक्त दबिश दी गई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
जांच के दौरान ढाबों के अंदर-बाहर, पार्किंग क्षेत्र और आसपास खड़े संदेहास्पद वाहनों की सघन तलाशी ली गई। कार्रवाई के दौरान दो ढाबा संचालकों—शिवशक्ति कांतियावाडी ढाबा और मुंबई-कोलकाता ढाबा—पर अवैध शराब परोसने की पुष्टि होने पर धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
इसी प्रकार, सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करते पाए गए 03 व्यक्तियों के खिलाफ 36(च) छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इस प्रकार कुल 05 प्रकरण दर्ज किए गए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जिले में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान नियमित रूप से आगे भी जारी रहेंगे।

Comments