सारंगढ़- बिलाईगढ़ :हेल्थ वेलनेस सेंटर बंजारी सेक्टर गोड़म में आज दोपहर 12:30 बजे मितानिन दिवस (23 नवंबर 2025) के उपलक्ष्य में उप स्वास्थ्य केंद्र बंजारी एवं टीमरलगा क्षेत्र की 30 से अधिक मितानिनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही मितानिनों को पुष्पमाला पहनाकर, स्वल्पाहार, नए पेन एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओमप्रकाश कुर्रे, सेक्टर मेडिकल ऑफिसर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोड़म एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्रामीण चिकित्सा सहायक जितेंद्र पटेल, यू.के. तिवारी सेक्टर सुपरवाइजर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ सहित कार्यक्रम की अध्यक्षता लहाराम रत्नाकर (RHO M) और कमला ठाकुर (RHO F) ने की।
HWC बंजारी से CHO श्रीमती प्राप्ति नेताम, RHO F श्रीमती विमला खटकर तथा HWC टीमरलगा की टीम मौजूद रही।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती गायत्री लहरें, श्रीमती प्रेमा लहरे और श्रीमती पुष्पा गर्ग का विशेष योगदान रहा।मितानिनों ने इस अवसर पर अपनी कार्य यात्रा और स्वास्थ्य सेवा में आई चुनौतियों व सफलताओं के प्रेरक अनुभव साझा किए। पूरे कार्यक्रम के दौरान मितानिनों में आत्मविश्वास और उत्साह देखने को मिला।क्षेत्र में पहली बार इतने बड़े स्तर पर आयोजित इस मितानिन सम्मान समारोह की लोगों में खूब चर्चा रही।

Comments