पाटन : साप्ताहिक हाट-बाजार में इन दिनों चोरों के हौंसले बुलंद हैं। भीड़भाड़ का फायदा उठाकर अज्ञात चोर लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बाजार में सबसे ज्यादा मोबाइल और पर्स चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं, जिससे आम खरीददार और दुकानदार दोनों ही परेशान हैं।इसी कड़ी में ताजा मामला पाटन के वरिष्ठ पत्रकार एवं व्यवसायी गंगादीन साहू के साथ हुआ। उन्होंने बताया कि वे बाजार में सब्जी खरीद रहे थे। सब्जी का भुगतान करते समय जैसे ही उन्होंने जेब में हाथ डाला, उन्हें एहसास हुआ कि उनका मोबाइल किसी चोर ने चोरी कर फरार हो गया है।और स्वीच आप कर दिया मोबाइल के साथ ही उनके पर्स में रखे 5,000 रुपए भी गायब हो गए। घटना का पता चलते ही उन्होंने वहां मौजूद एक सिपाही को अपनी आपबीती सुनाई और तुरंत पाटन थाना को सूचना दी। प्रार्थी ने मोबाइल नंबर को तत्काल ब्लॉक कराया और मंगलवार साप्ताहिक बाजार में लगभग 5 से 7 मोबाइल चोरी होती है ।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
उधर, एक अन्य घटना ने बाजार में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। जानकारी के अनुसार, आलू-प्याज बेचने वाला एक व्यापारी जैसे ही कुछ देर के लिए अपने गल्ले से दूर गया, तभी मौका पाकर चोर उसका पूरा गल्ला लेकर फरार हो गया। व्यापारी के अनुसार, गल्ले में लगभग 40,000 रुपए थे। बड़ी रकम होने के कारण वह व्यापारी पूरी तरह टूट गया और घटना के बाद बाजार में हड़कंप मच गया स्थानीय लोगों का कहना है कि हाट बाजार में सुरक्षा के नाम पर पुलिसकर्मी एक भी चोरों को नही पकड़ी है। जबकि भीड़ हजारों की संख्या में होती है। दुकानदारों और खरीदारों ने मांग की है कि बाजार में अतिरिक्त पुलिसबल तैनात किया जाए, ताकि चोरों पर लगाम लग सके और लोग सुरक्षित महसूस कर सकें।
ग्रामीणों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि बाजार में सी सी टी वी लगाने नियमित गश्त बढ़ाने और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच करने जैसे कदम उठाए जाएं, ताकि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर रोक लग सके। पाटन सहित क्षेत्र के हाट बाजार एवं भीड़ भाड़ स्थानों में बढ़ती चोरी की घटनाओं ने लोगों को जीना मुस्किल कर दिया है। अब लोग खरीदारी के दौरान अपने मोबाइल और पैसे सहित महिलाओं की सोने चांदी की गहने को सुरक्षित रखने की अपील भी एक-दूसरे से करते नजर आ रहे हैं कुछ दिन पूर्व में अखरा में भागवत कथा स्थल पर पर भी महिलाएं की चैन चोरी की घटना हुआ था जिसका भी पुलिस आज तक पता साजी नहीं कर पाई नागरिकों ने पुलिस गस्त बढ़ाने की मांग की है ।
वर्जन
मोबाइल गुम होने की शिकायत बार बार आ रही है मुखबिरी लगा दिए गए है और बाजार में पोटोलिंग किया जाएगा ।
अनिल कुमार साहू पाटन टी आई

Comments