क्या आप जानते हैं, जिस पपीते के छिलके को आप फेंक देते हैं। वह आपकी स्किन के लिए कितना असरदार हो सकता है? जिस तरह पपीता सेहत के लिए फायदेमंद होता है, ठीक वैसे ही पपीते के छिलके भी आपके चेहरे के लिए फायदेमंद होते हैं।खासकर सर्दियों के मौसम में जब हमारी त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है, तो पपीते के छिलके से बना फेस पैक आपकी स्किन को नेचुरल सॉफ्टनेस और गजब की चमक दे सकता है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
आपको बता दें, पपीते के छिलके में एक तरह का एनजाइम पाया जाता है जो हमारे चेहरे में मौजूद डेड स्किन सेल्स को बाहर निकालता है और हमारे चेहरे को ग्लोइंग बनाता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंटेस पाए जाते हैं। जो स्किन में मौजूद काले धब्बे को रोकता है। आइए इस लेख में विस्तार पपीते के छिलके के फेसपैक बनाने और सही तरीके से लगाने के बारे में बताएंगे।
पपीते के छिलके का फेसपैक बनाने के लिए क्या चाहिए?
पपीते के छिलके का फेसपैक कैसे बनाएं?
पपीते के छिलके के फेसपैक लगाने के फायदे क्या है?

Comments