करारी हार के बाद ये क्या बोल गए कप्तान केएल राहुल?

करारी हार के बाद ये क्या बोल गए कप्तान केएल राहुल?

 नई दिल्ली : भरोसा कर पाना मुश्किल है कि साउथ अफ्रीका ने 359 रनों का लक्ष्य इतनी आसानी से हासिल कर लिया है। विराट कोहली का 53वां और ऋतुराज गायकवाड़ का पहला वनडे शतक बेकार चला गया है। मेहमान टीम ने इतिहास बनाते हुए सीरीज को जीवित रखा है। अब वाइजैग में निर्णायक मैच खेला जाएगा।

एडेन मारक्रम के शानदार शतक ने शुरुआती झटके के बाद साउथ अफ्रीका को मैच में बनाए रखा था। ब्रीट्जके ने एक बेहतरीन अर्धशतक लगाया, जिसमें डेवाल्ड ब्रेविस के साथ साझेदारी जमाई। पांच छक्के और फिफ्टी लगाकर ब्रेविस ने भी अहम योगदान दिया। हार के बाद केएल राहुल भी निराश दिखे। उन्होंने हार की जिम्मेदारी खुद पर ली।

हार की ली जिम्मेदारी

मैच रिजल्ट को निगलना अधिक कठिन नहीं है, क्योंकि यहां ओस बहुत ज्यादा है और दूसरी पारी में गेंदबाजी करना सचमुच मुश्किल होता है। पिछले मैच में हमने अच्छा किया था। आज अंपायरों ने अच्छी बात ये की कि उन्होंने कई बार गेंद बदली। टॉस बहुत बड़ी भूमिका निभाता है, इसलिए मैं खुद को ही कोस रहा हूं (हंसते हुए)। हमेशा कुछ न कुछ ऐसा होता है जिसे हम बेहतर कर सकते थे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

विराट-ऋतु की तारीफ की

राहुल ने आगे कहा, बैटिंग की बात करें तो मुझे पता है कि 350 अच्छा स्कोर लगता है, लेकिन ड्रेसिंग रूम में पिछले मैच के बाद भी यही बात हो रही थी कि हम कैसे 20-25 रन और जोड़ सकते हैं, ताकि हमारे गेंदबाजों को गीली गेंद के साथ थोड़ा और स्कोर मिल सके। ऋतु को बल्लेबाजी करते देखना शानदार था। विराट… हम उन्हें 55 बार या 53 बार ऐसा करते देख चुके हैं। वो बस अपना काम करते रहते हैं।

अपने बैटिंग पोजिशन पर कही यह बात

केएल ने कहा, ऋतु का खेल देखना सच में खूबसूरत था, खासतौर पर जब उन्होंने पचास के बाद जिस तरह रफ्तार बढ़ाई। आज पहली बार ऐसा हुआ कि मुझे नंबर 6 पर स्लॉट किया गया और मैं नंबर 5 पर बैटिंग करने आया। वरना पहले से ही फैसला हो जाता है कि किस नंबर पर उतरना है। लेकिन जिस तरह साझेदारी चल रही थी, उन्होंने टेंपो सेट कर दिया था तो GG भाई और मुझे लगा कि यही सही समय है कि मैं आकर उसी रफ्तार को आगे बढ़ाऊं।

सीरीज 1-1 से बराबर

साउथ अफ्रीका की इस जीत से तीन मैच की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है। दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने 359 रन चेज कर इतिहास बना दिया है। भारत की धरती पर साउथ अफ्रीका ने पहली बार सबसे बड़ा रनचेज किया है। वहीं, संयुक्त रूप से सबसे बड़ा स्कोर चेज किया है। ऑस्ट्रेलिया ने 2019 में 359 रन चेज किया था।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments