लोहे से लदी ट्रक पलटी केबिन में मिला 80 किलो गांजा मौके का फायदा उठाकर चालक और परिचालक फरार

लोहे से लदी ट्रक पलटी केबिन में मिला 80 किलो गांजा मौके का फायदा उठाकर चालक और परिचालक फरार

बेमेतरा : नेशनल हाईवे बेमेतरा से कवर्धा मार्ग पर ग्राम बैजी के आगे टोल प्लाजा के पहले लोहे की सरिया से लदी ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई घटना के उपरांत आसपास के प्रत्यक्ष दर्शियों ने ट्रक पलटने की सूचना बेमेतरा थाने में दी और सड़क किनारे ट्रक पलटने और ट्रक में मादक पदार्थ गांजा जैसे पैकेट ट्रक के केबिन में दिखाई देने पर इसकी सूचना बेमेतरा पुलिस को दी गई पुलिस सूचना के आधार पर मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल करने पर पता चला कि सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में करीब प्रत्येक 1 किलो वजन के 80 पैकेट अवैध गांजा भी पाया गया है इस संबंध में बेमेतरा कोतवाली के थाना प्रभारी मयंक मिश्रा ने बताया कि खेत में काम कर रहे हैं मजदूरों की सूचना पर मौके पर पहुंचने से लोहे से भरी ट्रक सड़क किनारे पलटी हुई थी केबिन ड्राइवर के सीट के आसपास गांजा जैसे पैकेट देखे जाने पर ट्रक से लोहे की सरिया खाली करने पर करीब 80 नग गांजे के पैकेट जप्त किया गया है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है ट्रक रायपुर पासिंग CG04 एम 6804 दर्ज है पुलिस ने बताया कि ट्रक लोहा का सरिया लेकर रायपुर से प्रयागराज जा रही थी घटना बुधवार को सुबह करीब 8:30 बजे की बताई गई है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

बेमेतरा कोतवाली प्रभारी मयंक मिश्रा ने बताया कि ट्रक नंबर के अनुसार ट्रक मालिक का नाम पता किया जा रहा है और गांजा कहां से परिवहन किया गया उसकी जांच पड़ताल की जा रही है दिनभर पुलिस ट्रक में लदे लोहे की सरिया और गांजे को लेकर जांच पड़ताल में लगी रही इस संबंध में वरिष्ठ जिला पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस टीम भेजी गई दुर्घटना के बाद ट्रक के केबिन में गांजा जैसे पैकेट पड़े हुए देखे जाने पर पुलिस तहकीकात में दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के अंदर से गांजे की पैकेट जप्त किए गए हैं चालक परिचालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए हैं पुलिस इस मामले में गंभीर जांच पड़ताल कर अज्ञात आरोपी और ट्रक मालिक के खिलाफ कार्यवाही करेगी।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments