प्रोफेसर के अपहरण और लूट का मामला: पुलिस ने मास्टरमाइंड शिक्षक और सीएफ के जवान को किया गिरफ्तार

प्रोफेसर के अपहरण और लूट का मामला: पुलिस ने मास्टरमाइंड शिक्षक और सीएफ के जवान को किया गिरफ्तार

जांजगीर :  प्रोफेसर के अपहरण और लूट के मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड शिक्षक और सीएफ के जवान समेत चार आरोपियों और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर जेल भेजा है सीएफ का जवान लंबे समय से ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहा है। मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का है।

1 दिसंबर 2025 को प्रोफेसर रामकुमार सिंह कंवर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 28 नवंबर को कुछ लोगों ने उन्हें फोन कर खरौद बुलाया और फिर जबरन अगवा कर लिया। आरोपियों ने 25 लाख रुपए की मांग की और मारपीट करते हुए न्यूड वीडियो बनाकर धमकी दी कि पैसे नहीं दिए तो वीडियो वायरल कर देंगे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

आरोपियों ने 14 लाख रुपए भी प्रोफेसर के बैंक खाते से निकलवा लिए थे लेकिन सूझबूझ से रकम बैंक में वापस जमा करवा दी गई। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना शिवरीनारायण की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में अलग-अलग टीमों द्वारा आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म स्वीकार किया।

गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी

  1.  करन दिनकर, 29 वर्ष, खाल्हेपारा वार्ड नं.09, भवतरा
  2.  अरूण मनहर, 19 वर्ष, कुथुर, थाना पामगढ़
  3.  श्यामजी सिन्हा, 24 वर्ष, अंबेडकर चौक रहसबेड़ा, अकलतरा
  4.  कार्तिकेश्वर रात्रे, 35 वर्ष, खैरा, कसडोल, बलौदाबाजार

आरोपियों के खिलाफ धारा 140(2), 308(2), 309(6), 61(2) भारतीय दंड संहिता के तहत कानूनी कार्यवाही की गई है।

 







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments