पैशन फ्रूट की बाजार में काफी डिमांड रहती है. सबकुछ ठीक रहा तो इस महंगे फल की खेती बस्तर जिले में भी होने लगेगी. जगदलपुर के कृषि अनुसंधान केंद्र में पैशन फ्रूट पर रिसर्च चल रहा है. यहां अलग-अलग वैरायटी के पैशन फ्रूट लगाकर देखा जा रहा कि यहां का मौसम इस फल के लिए अनुकूल है या नहीं. बाजार में पैशन फ्रूट महंगे फलों में आता है.
एक्सपर्ट के अनुसार, यह फल एक बार लगाने के बाद तीन साल तक फल देता है. पैशन फ्रूट की खेती कर किसान अच्छी आमदनी कर सकते हैं. इसकी खेती बहुत आसान है. यह फसल लगने के 6 महीने बाद फल देना शुरू कर देती है. ये फल कम से कम 80 से 400 रुपए किलो तक में बिकता है. इस फल में विटामिन ए, विटामिन सी, पोटैशियम और फाइबर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
खेती में आएगा इतना खर्च
कृषि अनुसंधान केंद्र जगदलपुर के कृषि एक्सपर्ट खुलय जोशी ने बताया, जगदलपुर कृषि अनुसंधान केंद्र में पैशन फ्रूट पर रिसर्च चल रहा है. वहीं यह भी चेक किया जा रहा कि बस्तर का मौसम इस फल के लिए अनुकूल है या नहीं. यह काफी न्यूट्रिशन वैल्यू भी रखता है. यह एक उच्च मांग वाली फसल है. बस्तर के उष्ण जलवायु वाले इलाके में इसकी सफलतापूर्वक खेती की जा सकती है. दो–तीन मीटर की दूरी पर बेल लगाई जाती है. यह धीरे-धीरे तार पर फैलती है और 6 महीने में फल देना शुरू कर देती है. इसके बाद लगातार तीन-चार साल तक उत्पादन देती है. अगर कोई किसान शुरुआत में खेती करता है तो एक से डेढ़ लाख रुपए तक का खर्च आ सकता है.
सालभर में होगा इतना मुनाफा
वहीं, बाजार का भाव ऊपर-नीचे होता रहता है, लेकिन लगभग 6–7 लाख रुपए तक प्रतिवर्ष मुनाफा कमा सकते हैं. ऐसी जमीन जहां पानी नहीं रुके, वहां दो–तीन बार जुताई कर रोटावेटर चलाकर मिट्टी भुरभुरी कर लेनी चाहिए. इसके बाद बेड बनाना चाहिए और ड्रिप लगाना चाहिए. पौधे से पौधे की दूरी तीन मीटर पर रखनी चाहिए. जब पौधा बढ़ जाता है तो बेल चढ़ाने के लिए खंभा और तार लगाया जाता है.इसमें गोबर खाद डालनी चाहिए. इसके अलावा नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटाश भी डालना चाहिए.

Comments