दमदार फीचर्स के साथ Samsung ने भारत में लॉन्च किया सस्ता टैबलेट

दमदार फीचर्स के साथ Samsung ने भारत में लॉन्च किया सस्ता टैबलेट

नई दिल्ली : Samsung Galaxy Tab A11 टैब भारत में लॉन्च हो गया है। Samsung का यह बजट सेगमेंट का टैबलेट एंड्रॉयड पर रन करता है। Samsung Galaxy Tab A11 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 8.7-इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो डुअल स्पीकर के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि यह टैबलेट एंटरटेनमेंट और परफॉर्मेंस को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। Samsung Galaxy Tab A11 टैबलेट को कंपनी ने octa-core चिपसेट और 5,100 mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

Samsung Galaxy Tab A11: कीमत और उपलब्धता

Samsung Galaxy Tab A11 टैबलेट को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन - क्लासिक ग्रे और सिल्वर कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। सैमसंग के इस एंड्रॉयड टैबलेट को भारत में 12999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इस टैबलेट को भारत में कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Samsung.com और प्रमुख ऑफलाइन और ऑनलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। यह टैबलेट 4 वेरिएंट में बिक्री के लिए लाया गया है। नीचे हम चारों वेरिएंट की कीमत और बैंक ऑफर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

मॉडल कनेक्टिविटी रैम स्टोरेज कीमत बैंक कैशबैक
Galaxy Tab A11 WiFi 4GB 64GB Rs12999 Rs 1000
Galaxy Tab A11 LTE 4GB 64GB Rs 15999 Rs 1000
Galaxy Tab A11 WiFi 8GB 128GB Rs 17999 Rs 1000
Galaxy Tab A11 LTE 8GB 128GB Rs 20999 Rs 1000

Samsung Galaxy Tab A11 के फीचर्स

Samsung Galaxy Tab A11 टैबलेट में 8.7-इंच का WXGA+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1340x800 पिक्सल है। कंपनी का कहना है कि डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है, जो वीडियो और स्क्रॉलिंग के दौरान यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस ऑफर करता है।

Samsung Galaxy Tab A11 को 8 जीबी तक की रैम और 128 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 2 टीबी तक बढ़ा सकता हैं। Samsung के बजट सेगमेंट वाले इस टैबलेट को 6nm-पर आधारित ऑक्टो-कोर प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Samsung Galaxy Tab A11 में 8MP का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। सैमसंग का यह फोन Android पर आधारित कंपनी के ऑपरेटिंग सिस्टम OneUI पर रन करता है। इसके साथ ही पावर बैकअप की बात करें तो इसमें 5100mAh की बैटरी दी गई है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments