रांची. राजधानी रांची के किसान हैं विशाल, जो इस समय स्ट्रॉबेरी की खेती कर रहे हैं और यह खेती 1 एकड़ जमीन में कर रहे हैं और हर महीने इससे 50,000 की कमाई हो रही है. उन्होंने बताया, बाजार में स्ट्रॉबेरी की मांग काफी अच्छी है और यहां पर हम सीधे पैक करके बाजार में देने का काम करते हैं. लेकिन अच्छी पैदावार हो, इसके लिए तीन चार बातों का खासतौर पर किसान को ध्यान रखना पड़ेगा.
एडवांस बुकिंग करके ले जाते हैं लोग
किसान विशाल बताते हैं, यहां पर एडवांस बुकिंग करके लोग स्ट्रॉबेरी ले जाते हैं. बाहर से ही देख लेते हैं कि फॉर्म में अब स्ट्रॉबेरी हो रही है, तो पहले ही बता देते हैं कि हमें 5 किलो चाहिए या 10 किलो. तो कई बार तो बाजार में भी हम पर्याप्त नहीं दे पाते. हर दिन कम से कम 10 किलो तो अभी निकल ही जाता है और बाजार में इसका भाव 200 रुपए किलो तक है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
स्ट्रॉबेरी की खेती इस तरीके से करें
उन्होंने बताया, अगर आपको स्ट्रॉबेरी से काफी अच्छा फायदा कमाना है (जिसे सेलिब्रिटी वाला फल भी कहते हैं, क्योंकि सेलिब्रिटी लोग भी खूब खाते हैं और चेहरे पर लालिमा आती है) तो इसे उगाने के लिए सबसे पहले आपको मल्चिंग पेपर का इस्तेमाल करना पड़ेगा. स्ट्रॉबेरी के लिए यह पेपर रामबाण है. इसे आप मिट्टी की सतह पर लगा दीजिए और पौधा लगाइए.
यह होगा फायदा
मल्चिंग पेपर से फायदा यह होगा कि खरपतवार आपको परेशान नहीं करेगा, मिट्टी में नमी बनी रहेगी और कीड़े-मकोड़े लगने की संभावना काफी कम हो जाती है. कीटनाशक जड़ों में देने में भी काफी आसान रहता है. कीटनाशक आपको बाजार का नहीं डालना है. आपको बस नीम का तेल लेना है एक चम्मच और उसमें एक मग पानी डालना है और उसी को थोड़ा-थोड़ा पौधा पर डालना है.
खाद के रूप में इन्हें इस्तेमाल करना है
स्ट्रॉबेरी में खाद भी आपको इन्हीं चारों में से किसी एक को दे सकते हैं, जैसे सड़ी हुई गोबर की खाद (Compost), कम्पोस्ट टी (Compost tea), केले के छिलके से बनी खाद (Potassium-rich), ब्लड मील, फिश मील या सोया मील. इनमें से कोई एक भी उपलब्ध है तो अच्छा है. कोशिश करें कि बाजार की खाद न डालें और इसे अपने फॉर्म या घर पर ही बनाएं.

Comments