नई दिल्ली : टाटा मोटर्स ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई Tata Sierra को लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने अभी इसके सभी वेरिएंट्स की कीमतों का खुलासा नहीं किया है। दिसंबर 2025 के मध्य तक सभी वेरिएंट की कीमतों का खुलासा किया जाएगा। उम्मीद है कि 16 दिसंबर 2025 को ऑनलाइन और डीलरशिप पर बुकिंग शुरू होने से पहले कीमतें घोषित कर दी जाएंगी।
कितनी हो सकती है टॉप वेरिएंट की कीमत?
नई Tata Sierra को Curvv के ऊपर पोजिशन किया गया है। इसे Smart+, Pure, Pure+, Adventure, Adventure+, Accomplished और Accomplished+ कुल सात वेरिएंट में लेकर आया गया है। उम्मीद है कि इसके टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 20.5 लाख रुपये तक हो सकती है। कंपनी मिड-जनवरी 2026 से डिलीवरी शुरू करेगी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
Tata Sierra का इंजन
नई सिएरा को तीन इंजन ऑप्शन के साथ लेकर आया गया है। इसके पीछे का कारण हर तरह के ग्राहक के लिए सही ऑप्शन को उलब्ध कराना है।
1. 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन
2. 1.5L टर्बो GDI पेट्रोल इंजन
3. 1.5L डीजल इंजन
नई Tata Sierra में 6-स्पीड मैनुअल, टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और DCT ट्रांसमिशन दिया गया है।
नए प्लेटफॉर्म पर आधारित
Sierra को Tata की नई मॉड्यूलर ARGOS प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें आधुनिक सेफ्टी, परफॉर्मेंस और भविष्य में आने वाले फ्यूल टाइप व सीटिंग लेआउट्स को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है।
Tata Sierra का एक्सटीरियर डिजाइन
इसमें पुरानी सिएरा के अल्पाईन विंडो स्टाइल को नए मॉडल में खास तरीके से शामिल किया गया है।
Tata Sierra का इंटीरियर
नई सिएरा का केबिन काफी मॉडर्न और फ्यूचरिस्टिक है। यह टाटा की पहली SUV है जो ट्रिपल स्क्रीन डैश के साथ आती है।
Tata Sierra के सेफ्टी फीचर्स
इन गाड़ियों से होगा मुकाबला
नई Tata Sierra का मुकाबला कई बेहतरीन गाड़ियों से देखने के लिए मिलेगा। इसमें Hyundai Creta, Maruti Grand Vitara, Maruti Victoris, Toyota Hyryder, Kia Seltos और Honda Elevate शामिल है।

Comments