मधुबन अटल आवास में पुलिस की बड़ी कार्रवाई,14 लाख रुपये नगद बरामद 

मधुबन अटल आवास में पुलिस की बड़ी कार्रवाई,14 लाख रुपये नगद बरामद 

बिलासपुर :  जिले के मधुबन अटल आवास क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई कर विजेन्द्र बैस नामक युवक के पास से 14 लाख रुपये नगद बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक पिछले कुछ महीनों से असामान्य रूप से अधिक धनराशि खर्च कर रहा था। सूचना मिलने के बाद थाना सिटी कोतवाली, थाना तारबाहर और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने शनिवार को विजेन्द्र बैस के घर छापेमारी की। पुलिस के अनुसार, विजेन्द्र बैस (उम्र 38 वर्ष), पिता महेश बैस, मधुबन रोड इलाके के श्री कृष्णा गौशाला के पास अटल आवास में रहता है। आरोपी की अचानक हुई धनराशि में वृद्धि के बारे में मुखबिर से पुलिस को जानकारी मिली थी। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टीम ने संदेही के आवास पर छापा मारा और ₹14,00,000/- नगद बरामद किया। बरामद राशि की जांच के दौरान पुलिस ने विजेन्द्र से पैसे के स्रोत और खर्चों के संबंध में दस्तावेज और स्पष्टीकरण मांगे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

लेकिन आरोपी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। पुलिस ने बताया कि बरामद नगद को बीएनएसएस की धारा 106 के तहत विधिवत जब्त कर लिया गया है। मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है और जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि विजेन्द्र बैस की आर्थिक गतिविधियों पर पिछले कुछ समय से निगरानी रखी जा रही थी। इस दौरान उसके असामान्य खर्चों और संपत्ति के स्तर में अचानक वृद्धि के चलते संदेह पैदा हुआ। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई ऐसे मामलों के खिलाफ संदेश देने के लिए की गई है, ताकि किसी भी अवैध धन संचय या संदिग्ध लेन-देन को रोकने में मदद मिल सके। थाना सिटी कोतवाली और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई बड़ी सावधानी और योजना के तहत अंजाम दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कहा कि बरामद राशि की जांच के साथ-साथ आरोपी की अन्य वित्तीय लेन-देन और नेटवर्क की भी जांच की जा रही है। अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि यदि किसी के पास भी संदिग्ध आर्थिक गतिविधियों की जानकारी हो तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें। यह कार्रवाई पुलिस की तत्परता और कानून व्यवस्था बनाए रखने के प्रयासों का एक उदाहरण है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments