WWE ने रचा इतिहास, Survivor Series 2025 में टूटा 38 साल का पूराना रिकॉर्ड, टॉप स्टार्स का जलवा

WWE ने रचा इतिहास, Survivor Series 2025 में टूटा 38 साल का पूराना रिकॉर्ड, टॉप स्टार्स का जलवा

हाल ही में WWE Survivor Series 2025 का आयोजन हुआ था. शो में हुए चार मैचों में काफी मजा आया. मेंस और विमेंस वॉरगेम्स मैच ने सभी का दिल जीता. इसके बाद सभी की नजरें NXT Deadline पर थीं.इस इवेंट के लिए कंपनी ने तगड़े मैच रखे हुए थे. पूर्व AEW स्टार रिकी सेंट्स ने ओबा फेमी के खिलाफ NXT चैंपियनशिप डिफेंड की. दोनों के बीच अच्छा मैच हुआ. अंत में फेमी ने रिकी को हराकर टाइटल अपने नाम किया.

WWE NXT Deadline में हुआ जबरदस्त मैच

NXT Deadline में मुकाबले के लिए ओबा फेमी ने रिकी सेंट्स को चुनौती दी थी. रिकी ने इसे स्वीकार कर लिया था. इस मुकाबले से नया चैंपियन भी मिला और अगले हफ्ते Saturday Night's Main Event के लिए मैच भी तय हो गया. फेमी और रिकी के बीच जबरदस्त मैच हुआ. शुरुआत में रिकी का दबदबा देखने को मिला. ज्यादा देर तक फेमी शांत नहीं रह पाए. उन्होंने बहुत जल्दी मैच का रुख पलट दिया. रिकी ने भी फेमी के तगड़े मूव्स का शानदार अंदाज में जवाब दिया.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

रिकी ने फेमी को स्पीयर और मॉडिफाइट स्टनर लगाया. उन्होंने फेमी को गिलोटिन चोक से बेहोश करने की कोशिश भी की. एक वक्त ऐसा लगा कि रिकी जीत दर्ज कर लेंगे, लेकिन फेमी ने अपनी ताकत दिखाई. ओबा ने रिकी को फॉल फ्रॉम ग्रेस मूव लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की. फेमी ने अपने करियर में दूसरी बार NXT चैंपियनशिप हासिल की है. उन्होंने रिकी के 70 दिनों के टाइटल रन का अंत किया. मैच खत्म होने के बाद दोनों स्टार्स ने एक-दूसरे से हाथ मिलाकर सम्मान जताया.

ओबा फेमी पहली बार कब बने थे चैंपियन?

ओबा फेमी ने अभी तक NXT में जबरदस्त काम किया है. कंपनी ने भी उन्हें हमेशा तगड़ा पुश दिया. फेमी ने 7 जनवरी 2025 को हुए NXT: New Year's Evil इवेंट में पहली बार NXT चैंपियनशिप जीती थी. इसके बाद उनका रन काफी तगड़ा रहा. 263 दिनों तक वह चैंपियन रहे. 27 सितंबर 2025 को No Mercy इवेंट में रिकी सेंट्स ने फेमी की बादशाहत खत्म की थी. फेमी ने अब दूसरी बार टाइटल अपने नाम कर लिया है. देखना होगा कि इस बार वह कितने दिन तक चैंपियन बने रहेंगे.







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments