रतनपुर में 426.40 करोड़ की अंजनी जलाशय नहर विस्तारीकरण कार्य का भूमिपूजन

रतनपुर में 426.40 करोड़ की अंजनी जलाशय नहर विस्तारीकरण कार्य का भूमिपूजन

एमसीबी/खड़गवां: आज जनपद पंचायत खड़गवां के रतनपुर में बहुप्रतीक्षित अंजनी जलाशय योजना के नहर विस्तारीकरण एवं सीसी चैनल निर्माण कार्य का भूमि पूजन स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। लगभग 426.40 करोड़ रुपये की लागत से इस महत्वपूर्ण परियोजना की शुरुआत की गई है।

कार्यक्रम में जनपद पंचायत खड़गवां की अध्यक्ष श्रीमती श्याम बाई मरकाम, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह करियांम, चिरमिरी नगर पालिक निगम के मेयर राम नरेश राय, रतनपुर के सरपंच नरेंद्र कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, ग्रामीण, जल संसाधन विभाग के अधिकारी एवं ठेकेदार उपस्थित रहे।

नहर विस्तारीकरण से रतनपुर की 75% भूमि होगी सिंचित

जल संसाधन विभाग के ए. टोप्पो ने बताया कि अंजनी जलाशय योजना के तहत नहर का निर्माण तो पूर्व में हो चुका था, लेकिन नहर अपने मूल उद्देश्य के अनुरूप जल आपूर्ति नहीं कर पा रही थी। अब नहर को पूरी तरह पक्की (सीसी चैनल) किया जा रहा है, जिससे अधिक क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। रतनपुर ग्राम पंचायत की लगभग 75 प्रतिशत भूमि सिंचित होगी, वहीं नए नहर मार्ग से छूटे क्षेत्रों को भी शामिल करने की योजना है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

यह परियोजना क्षेत्र का ‘भाग्योदय’ – स्वास्थ्य मंत्री

मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि छत्तीसगढ़ का हर किसान साल में दो बार खेती कर सके। इसी उद्देश्य के तहत अंजनी जलाशय योजना के नहर विस्तारीकरण के लिए स्वीकृति दी गई है और आज इसका शुभारंभ किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस परियोजना के पूर्ण होने पर रतनपुर की अधिकांश भूमि सिंचित होगी तथा शेष 25 प्रतिशत के लिए भी योजनाएँ तैयार हैं।
मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय कई कार्य रोक दिए गए थे, जिससे आम जनता प्रभावित हुई। अब भाजपा सरकार में वे सभी रुके हुए कार्य शुरू किए जा रहे हैं जिनकी जनता को वर्षों से आवश्यकता थी।

खड़गवां में तेजी से हो रहे विकास कार्य

मंत्री जायसवाल ने बताया कि अकेले खड़गवां ब्लॉक में 95 से अधिक सड़क निर्माण कार्य विभिन्न पंचायतों में तेजी से चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में खड़गवां का कोई भी गाँव बिना पक्की सड़क के नहीं रहेगा। जिले को खड़गवां से जोड़ने वाले पुल-पुलियों का कार्य भी प्रगति पर है।

उन्होंने कहा, “आज का भूमिपूजन सिर्फ निर्माण की शुरुआत नहीं, बल्कि इस क्षेत्र के भाग्य बदलने की शुरुआत है। जिस गति से वर्तमान सरकार कार्य कर रही है, आने वाले समय में विधानसभा का 99 प्रतिशत क्षेत्र सिंचित भूमि वाला होगा।”

समापन में मंत्री ने ग्रामीणों से एक-एक गाय पालन करने की अपील भी की और इसे आजीविका व पोषण के लिए उपयोगी बताया।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments