परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : कोसरिया मरार पटेल समाज जिला गरियाबंद का बहुप्रतीक्षित जिला स्तरीय निर्वाचन 7 दिसंबर को मजरकट्टा में शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित वातावरण में संपन्न हुआ। समाज के इस महत्वपूर्ण चुनाव में नई जिला कार्यकारिणी के गठन को लेकर समुदाय में उत्साह का माहौल रहा। निर्वाचन प्रक्रिया पीठासीन अधिकारी फिरंगी पटेल के मार्गदर्शन में तथा समाज के तीनों राज—राजिम राज, भाठीगढ़ राज और कांदाडोगर राज— अध्यक्ष और पदाधिकारियों की उपस्थिति में पूर्ण पारदर्शिता एवं निर्धारित नियमों के अनुरूप संपन्न की गई। मतदान के दौरान व्यवस्था, अनुशासन और सहयोग का अनुकरणीय प्रदर्शन देखने को मिला।
जिला स्तर पर कुल 18 मतदाता निर्धारित थे, जिनमें से 3 मतदाता उपस्थित नहीं हो सके। शेष 15 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित की। तीन प्रत्याशियों द्वारा प्रारंभ में नामांकन दाखिल किए गए थे, किंतु प्रक्रिया के दौरान एक प्रत्याशी ने अपना नाम वापस ले लिया, जिसके बाद अंतिम मुकाबला दो प्रत्याशियों—विष्णु पटेल और बसंत पटेल—के बीच रहा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
मतगणना के दौरान रोमांचक स्थिति देखने को मिली। बसंत पटेल को जहां कुल 7 मत प्राप्त हुए, वहीं विष्णु पटेल को 8 मत मिले। महज एक मत के अंतर से विष्णु पटेल जिला गरियाबंद मरार पटेल समाज के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष चुने गए। उनके विजय की घोषणा के बाद समर्थकों ने उन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।समाज के वरिष्ठजनों ने उम्मीद जताई कि नए अध्यक्ष विष्णु पटेल संगठन को और अधिक सशक्त, संगठित और समाजहित में सक्रिय बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। निर्वाचन प्रक्रिया के सफल आयोजन के लिए पीठासीन अधिकारी, पदाधिकारियों और सभी मतदाताओं ने एक-दूसरे के प्रति आभार व्यक्त किया। इस शांतिपूर्ण एवं सफल निर्वाचन ने एक बार फिर गरियाबंद कोसरिया मरार पटेल समाज की एकजुटता और लोकतांत्रिक प्रतिबद्धता को सिद्ध किया है।

Comments