बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) ने 06 दिसम्बर 2025 दिन शनिवार को रक्षित केन्द्र बेमेतरा (पुलिस लाईन) में रात्रि में पहुच कर औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होनें रक्षित केन्द्र बेमेतरा में आर्म्स शाखा, रोजनामचा कक्ष, क्वाटर गार्ड सहित रक्षित केन्द्र के विभिन्न शाखाओं का जायजा लेकर आर्म्स शाखा में सभी शस्त्रों के उचित रख-रखाव एवं मरम्मत पर जोर दिया ।
निरीक्षण के दौरान गार्ड एवं उनके हथियार को भी चेक किया गया। शासकीय वाहनों के उचित रख-रखाव हेतु वाहन शाखा प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिए गए। उन्होंने पुलिस कस्टडी में सुरक्षा के संबंध में विशेष सावधानी बरतने और हथकड़ी लगाने की विधि में प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
उन्होनें सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अनुशासन में रहने एवं आकस्मिक डियूटी हेतु सदैव तत्पर रहने। रक्षित केन्द्र और परेड ग्राउंड को साफ-सुथरा एवं अद्यतन रखने हेतु निर्देश दिए।
इसके उपरांत उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि थानों और चौकियों में आने वाले पीड़ितों की शिकायतों पर संवेदनशीलता से त्वरित कार्रवाई की जाए, ताकि आम जनता में पुलिस की सकारात्मक छवि बनी रहे। उन्होंने दोहराया कि अनुशासन ही पुलिस व्यवस्था की बुनियाद है और किसी भी स्तर की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
औचक निरीक्षण के दौरान प्रधान आरक्षक अनुपम शर्मा, राकेश मेरावी, प्रधान आरक्षक आर्म्स शाखा खिलेन्द्र साहू, आरक्षक मुकेश यादव, तारण घितोड़े, संजीव साहू, संजय सप्रे, रामाधीन ध्रुव, कमलेश साहू, ओमप्रकाश बांधे एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

Comments