छत्तीसगढ़ आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक जनक ध्रुव का तीन दिवसीय दौरा रहा चर्चित

छत्तीसगढ़ आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक जनक ध्रुव का तीन दिवसीय दौरा रहा चर्चित

परमेश्वर राजपूत,गरियाबंद : छत्तीसगढ़ आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं बिंद्रानवागढ़ विधायक  जनक ध्रुव के तीन दिवसीय रायगढ़–सरगुजा–जशपुर प्रवास के दौरान प्रदेशभर के आदिवासी समाज में उत्साह और आत्मीयता का अनूठा माहौल देखने को मिला। समाज के प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और युवाओं ने बड़े हर्ष और सम्मान के साथ उनका स्वागत किया। दौरे के दौरान जनक ध्रुव ने संगठन सुदृढ़ीकरण, आदिवासी अधिकार, समाजिक सम्मान तथा आने वाले समय में आदिवासी क्षेत्रों के विकास को लेकर महत्वपूर्ण संदेश दिए।

✦ पिथौरा में आदिवासी समाज से संवाद

दौरे की शुरुआत पिथौरा से हुई, जहाँ आदिवासी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक ध्रुव से भेंट कर क्षेत्रीय मुद्दों और समाज से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। समाज के बुज़ुर्गों तथा युवा प्रतिनिधियों ने आदिवासी हितों के संरक्षण के लिए आवश्यक सुझाव भी रखे।

✦ सरायपाली में महासमुंद आदिवासी कांग्रेस का भव्य स्वागत

सरायपाली पहुँचने पर महासमुंद आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहन भोई एवं साथियों ने भव्य स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि जनक ध्रुव आदिवासी समाज की आवाज़ को मजबूत मंच प्रदान कर रहे हैं और संगठन के विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण नेतृत्व दे रहे हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

✦ शक्ति जिले के चंद्रहासनी में ससम्मान स्वागत

शक्ति जिले के चंद्रहासनी रेस्ट हाउस में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पुष्पा खूंटे एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक ध्रुव का आत्मीय सम्मान किया। इस दौरान स्थानीय समस्याओं, आदिवासी कल्याण योजनाओं और संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने पर विस्तृत चर्चा हुई।

✦ लैलूंगा में रायगढ़ आदिवासी कांग्रेस का उत्साहपूर्ण स्वागत

लैलूंगा पहुँचने पर रायगढ़ आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दिलीप केरकेट्टा, प्रदेश सचिव बीरेंद्र इक्का एवं बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने सर्किट हाउस में गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने जनक ध्रुव के नेतृत्व को आदिवासी समाज के भविष्य के लिए मजबूत स्तंभ बताया।

✦ पूर्व विधायक चक्रधर सिदार से मुलाकात

दौरे के अंतिम चरण में विधायक ध्रुव ने पूर्व विधायक चक्रधर सिदार से उनके निवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान संगठन की मजबूती, आदिवासी समाजहित के मुद्दों और आगामी राजनीतिक रणनीतियों पर सार्थक चर्चा हुई।

आदिवासी सम्मान और अधिकारों का प्रतीक बना यह दौरा

विधायक जनक ध्रुव ने कहा कि आदिवासी समाज की पहचान, सम्मान, संस्कृति और अधिकार कांग्रेस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कांग्रेस की विचारधारा को जन–जन तक पहुँचाने तथा आदिवासी क्षेत्रों में विकास की नई संभावनाएँ खोलने का यह संकल्प आगे भी जारी रहेगा।तीन दिवसीय प्रवास के दौरान जिस तरह आदिवासी समाज, कार्यकर्ताओं और युवाओं ने उत्साह के साथ सहभागिता की, वह संगठन की मजबूती और सामाजिक जागरूकता का प्रतीक माना जा रहा है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments