आज के वक्त में किसान बागवानी फसलों पर अधिक जोर दे रहे हैं. क्योंकि फलों क़ी खेती कम लागत में अच्छा मुनाफा देकर के जाती है. ऐसी ही एक फसल है ताइवानी पिंक अमरूद, जिसकी डिमांड बाजार में अधिक रहती है और यह काफी महंगा भी बिकता है. जिस वजह से ताइवानी पिंक अमरूद की खेती किसानों के लिए मुनाफे वाली साबित हो रही है. जिसके कारण किसान एक फसल पर लाखों रुपए मुनाफा कमा सकते हैं.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
बाराबंकी जिले के महंदाबाद गांव के रहने वाले युवा किसान अमरेश धान गेहूं आदि फसलों की खेती छोड़, ताइवानी पिंक अमरूद की बागवानी की जिसमें उन्हें आज लाखों रुपए मुनाफा एक फसल पर हो रहा है. वह कई सालों से अमरूद की खेती कर रहे हैं.
ताइवानी पिंक अमरूद की खेती करने वाले युवा किसान अमरेश ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि वह पहले धान गेहूं आदि फसलों की खेती करते थे. पर उसमें कभी-कभी लागत भी नहीं निकल पाती थी. फिर हमें ताइवान पिंक अमरूद के बारे में जानकारी हुई.
उसके बाद हमने करीब डेढ़ एकड़ में ताइवानी पिंक अमरूद के पौधे लगाए. जिसमें हमारी लागत करीब 50 से 60 हजार आई. वहीं मुनाफे की बात करें तो एक फसल पर करीब तीन से चार लाख रुपए तक हो जाता है और इस अमरूद की खास बात यह है कि एक पेड़ करीब 25 से 30 किलो तक फल देता है और यह अमरूद अन्य किस्मों के मुकाबले काफी बड़ा होता है और काफी मीठा होने के साथ-साथ इसमें बीज भी बहुत कम होते हैं और ये अंदर से गुलाबी होता है. जिस वजह से इसकी मांग मार्केट में कहीं अधिक है और इसकी साल में दो बार फसल ली जा सकती है.
अमरेश बताते हैं कि सही वैरायटी, उचित सिंचाई और समय पर खाद-पानी से अमरूद की खेती बेहद लाभकारी सिद्ध हो रही है. उन्होंने बताया कि खेती में आधुनिक तकनीकों और वैज्ञानिक सलाह का उपयोग करने से उत्पादन और गुणवत्ता दोनों बेहतर हुई हैं. उनका मानना है कि अगर युवा किसान खेती को पेशेवर तरीके से अपनाएं तो कृषि भी एक बेहतर और स्थायी करियर बन सकती है.

Comments