परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : छत्तीसगढ़ राज्य गठन के पच्चीस वर्ष पूर्ण होने एवं नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा जिला बालोद के गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती वर्ष में नगर के समाजसेवियों द्वारा नगरपालिका के प्रथम अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं पार्षदों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनसेविका समाजसेवी साहित्यकार लेखिका श्रीमती शिरोमणी माथुर अध्यक्षता पूरोबी वर्मा प्रथम नगरपालिका अध्यक्ष मंचासीन हुए। विशेष अतिथि के रुप में बिहारी लाल ठाकुर प्रथम उपाध्यक्ष, के डी चंद्राकर तत्कालीन सीएमओ सेवानिवृत्त, दिनेश सिंग ईई के के चंद्राकर नगरीय निकाय मंत्रालय कमल शर्मा वरिष्ठ पत्रकार रहे। सर्वप्रथम सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया।
हीरालाल साहू शिक्षक नियुक्ति से पहले नगरपालिका दिल्ली राजहरा के वार्ड क्र 16 शहीद भगतसिंह वार्ड से प्रथम पार्षद होने के साथ साथ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं पुनर्वास विभाग के सभापति रहे उनके पंचवर्षीय कार्यकाल में वार्ड में विद्युतीकरण, बाल उद्यान, नल जल योजना, जल संरक्षण सोख्ता, झरण सौंदर्यीकरण के साथ साथ सीमेंट रोड नाली निर्माण आदि जनोपयोगी कार्य कराए लगातार तीन वर्षों तक रामचरित मानस की प्रतियोगिता कराए नगर के सभी उचित मूल्य दुकानों को जो व्यवस्थित किया आज पच्चीस वर्ष बाद उसी व्यवस्था में चल रहे हैं नगर के लिए उनके द्वारा किये गये योगदान के लिए उन्हे जनसेवा गौरव अलंकरण से सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
इस अवसर पर शिरोमणी माथुर ने कहा कि नींव के पत्थर दिखाई नहीं देते परन्तु अहम योगदान उन्ही का होता है प्रथम कार्यकाल में जो कठिनाई आई और उसके निदान के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जो कार्य किए उनके लिए सभी पार्षद धन्यवाद के पात्र हैं प्रथम सीएमओ ने नगर पालिका के वार्ड विभाजन और नामकरण के लिए धन्यवाद दिया गया कार्यक्रम में पूरोबी वर्मा, बिहारी लाल ठाकुर केडी चंद्राकर कमल शर्मा ने भी अपने विचार रखे सभी पार्षदगण अपने अनुभव साझा किए कुछ पार्षदों से 20 वर्षों के बाद मुलाकात हुई वह प्रशन्नता अकल्पनीय थी कार्यक्रम में लोमस पटेल के ईश्वर राव चंपा साहू किरण सिंग नूतन कुमार साहू प्रमोद तिवारी सुखन्तीन ठाकुर मथुरा बाई रात्रे मुरली रावटे किरण सिन्हा रुखसाना बेगम सुनीता कुर्रे ए श्रीनिवास राव हीरालाल पवार आशुतोष माथुर पत्रकार गण ज्ञानेन्द्र शर्मा भोजराम साहू सुभाष कुर्रे कृष्ण कुमार चंद्राकर रमेश जायसवाल एवं पार्षदों के परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

Comments