जशपुर :-छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में रविवार तड़के एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। पतराटोली गांव के पास दुलदुला थाना क्षेत्र में कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कार के परखच्चे उड़ गए।
सभी कार सवारों की मौत:- पुलिस के अनुसार, कार में सवार सभी लोग जशपुर की ओर जा रहे थे। तेज रफ्तार के कारण कार सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में बैठे किसी भी यात्री को बचने का मौका नहीं मिला, पांचों कार सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए शव:- जानकारी मिलते ही दुलदुला पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार से शवों को बाहर निकाला। सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक जशपुर के चराईडांड क्षेत्र के रहने वाले थे। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। वहीं एक दुर्घटना यूपी के रायबरेली में भी हुई, जहां लखनऊ से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।

Comments