नगरी: 15 नवंबर से छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने धान खरीदी प्रारंभ कर दी जहा किसानो का एक एक दाना धान खरीद कर अवैध धान पर कडी कार्यवाही के निर्देश भी दिये व दूसरे राज्य से धान परिवहन पर पूरी तरह रोक लगा दी और बार्डर मे चेक पोष्ट भी लगाया गया मगर धमतरी जिले के घुटकेल उडीसा बार्डर मे कोई पैष्ट नही जिससे रोजाना दिन के साये मे ट्रक ट्रक अवैध धान छत्तीसगढ़ पहुच रही जो कही न कही अधिकारियो और अवैध परिवहनकर्ता की मिली भगत से इन्कार भी नही किया जा सकता,रविवार को जब पत्रकारो की टीम जिले के उडीसा बार्डर पर चेक पोष्ट की ओर निरिक्षण करने निकली जहा जैसे ही पत्रकारो की टीम बार्डर पर पहुची यहा पर कोई चेक पोष्ट नही और उसी समय उडीसा से एक बडा ट्रक लगभग 700 से 800 कट्टा धान भर कर छत्तीसगढ़ पहुच रही थी जिसे पत्रकारो ने रोक कर पूछना चाहा की गाडी मे क्या भरे हो और कहा से आ रहे हो पत्रकारो की टीम को देखते ही ट्रक चालक फोन पर अपने मालिक से बात करते करते ट्रक वापस।छत्तीसगढ से मोडकर तत्काल उडीसा की ओर भाग निकला इससे स्पष्ट हो गया की उडीसा बार्डर से रोजाना छत्तीसगढ ट्रक ट्रक वाहन अवैध धान भर कर पहुच रहे
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
बार्डर मे चेक पोष्ट नही तस्करो को मिली छूट
जब शासन ने अवैध धान परिवहन पर रोक लगा दी है और बार्डर को सील करने कडे निर्देश दिये और बकायदा चेक पोष्ट मे अधिकारियो की ड्यूटी भी लगाई गई मगर जिले उडीसा बार्डर मे चेक पोष्ट ही नही लगाना कोचिये व अधिकारियो की मिलीभगत से इन्कार नही किया जा सकता बता दे बार्डर से ट्रक धान लोड कर सीधा थाना पार करते हुए बोरई फारेस्ट बैरियर पहुचती है और फारेस्ट बैरियर मे मंडी के कर्मचारी तैनात रहते गाडी जैसे ही बोरई बस स्टैन्ड पहुचती है व्यपारी आनलाईन अनुज्ञा कटवा कर दो नं को एक नं कर देते है
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
आनलाईन स्टाक अधार कार्ड की जाच हो तो पूरा भेद खुल जायेगा
बता दे इस समय मंडी नियम के तहत व्यपारी को धान खरीदते समय किसान का मोबाईल नं और आधार नं लेना है की कौन किसान कितना धान बेचा है अब बेचने वाले किसानो का आधार जाच हो तो पूरा मामला खुल कर सामने आ जायेगा
थाना से खुलेआम दिन दहाड़े होती है ट्रक पार
वही बोरई बस स्टेन्ड मे ही उडीसा मार्ग पर थाना है जहा बकायदा चेक पोष्ट और पुलिस कर्मियो की ड्यूटी लगी रहती है जो हर मालवाहक गाडियो को चेक करते है उसके बाद भी इस चेक पोष्ट बैरियर से धान से भरी वाहन बेधड़क पार हो रही
लगातार धान कार्यवाही कर रहे है अभी धमतरी मे दो हजार क्वीटल धान मे कार्यवाही किये तीन ट्रक पर भी कार्यवाही किये है
अबिनास मिश्रा कलेक्टर धमतरी

Comments