दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा जिले के ग्राम पंचायत चंदेनार में जल संरक्षण एवं जैविक खेती को बढ़ावा देने हेतु एक अनोखी पहल की गई, जिसमें विधायक चैतराम अटामी के नेतृत्व में सामूहिक श्रमदान का आयोजन हुआ।इस श्रमदान कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों सहित जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ-साथ ग्राम पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंतर्गत गांव से होकर बहने वाले नाले में कई अस्थायी छोटे-छोटे बांधों का निर्माण किया गया।इन बांधों के निर्माण का मुख्य उद्देश्य बारिश एवं अन्य जल स्रोतों से उपलब्ध पानी को संरक्षित करना है, ताकि गर्मी के मौसम में भी किसानों को सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सके। जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के जल संरक्षण हेतु किए गए इस पहल से ग्रामीणों के मध्य जल संरक्षण के प्रति जन जागरूकता आएगी। साथ ही किसानों को विशेष रूप से सब्जियों एवं अन्य फसलों की खेती में लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
इस दौरान विधायक अटामी ने कहा कि जल ही जीवन है और यदि हम पानी को सही तरीके से संचित करें, तो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा सकता है। उन्होंने किसानों को जैविक खेती अपनाने हेतु प्रेरित किया और बताया कि रसायन मुक्त खेती से न केवल मिट्टी की उर्वरता बढ़ेगी बल्कि स्वास्थ्यवर्धक फसलें भी प्राप्त होंगी। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरविंद कुंजाम, जिला पंचायत सदस्य तिलेश्वरी नागेश सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर कुणाल दुदावत, पुलिस अधीक्षक गौरव राय, जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा, जनपद पंचायत सीईओ सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments