पुरानी रंजिश के चलते युवक की बेरहमी से पिटाई,12 गुंडों के खिलाफ FIR दर्ज

पुरानी रंजिश के चलते युवक की बेरहमी से पिटाई,12 गुंडों के खिलाफ FIR दर्ज

कोरबा : सीतामढ़ी में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की बेरहमी से पिटाई की गई। करीब डेढ़ दर्जन युवकों ने लाठी, डंडे, चेन, हॉकी स्टिक और रॉड से हमला किया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाव में आए एक अन्य युवक के साथ भी मारपीट की गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी स्टेशन रोड स्थित शनि मंदिर के पास हुई। पीड़ित की पहचान प्रकाश दास के रूप में हुई है, जो राशन लेने पहुंचा था।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

जानकारी के अनुसार, सीतामढ़ी पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पास दो युवकों के बीच पहले झगड़ा हुआ था। इसके बाद मोती सागर पारा निवासी एक युवक नशे में धुत्त करीब डेढ़ दर्जन अन्य युवकों के साथ शनि मंदिर के पास पहुंचा और प्रकाश दास पर हमला कर दिया। हमलावरों का कहना था कि प्रकाश भी पुरानी रंजिश में शामिल था, जबकि प्रकाश ने इससे इनकार किया है। प्रकाश दास के अनुसार, हमलावरों ने उसे पुरानी रंजिश का हिस्सा मानकर पीटा, जबकि वह किसी झगड़े में शामिल नहीं था। हमलावरों ने उसे लात-घूंसों, रॉड और अन्य हथियारों से पीटा। जब वह जान बचाकर एक दुकान में घुसा, तो हमलावर वहां भी घुस गए और मारपीट जारी रखी।

यह हमला लगभग 15 से 20 मिनट तक चला, लेकिन इतने लोगों में से किसी ने भी हस्तक्षेप नहीं किया। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित ने कोतवाली थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की तलाश कर रही है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments