मशीन ऑपरेटर के 300 पदों पर भर्ती हेतु 19 दिसम्बर को होगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन

मशीन ऑपरेटर के 300 पदों पर भर्ती हेतु 19 दिसम्बर को होगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन

अम्बिकापुर 09 दिसम्बर 2025 : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र  अम्बिकापुर द्वारा 19 दिसम्बर 2025 को प्रातः 11:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैंप में निजी नियोजक संस्था  YAKOHAMA  INDIA प्राइवेट लिमिटेड के संचालक  ममता गायकवाड़ उपस्थित रहेंगी। प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से मशीन ऑपरेटर के 300 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता बी.ए., बी.कॉम, बी.एस.सी., आई.टी.आई. निर्धारित है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

योग्य अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा ₹17,500/- वेतन दिया जाएगा। यह भर्ती केवल महिला अभ्यर्थियों के लिए खुली है। प्लेसमेंट कैंप में उपस्थित होने के लिए रोजगार कार्यालय में अभ्यर्थी का जीवित पंजीयन अनिवार्य है। यह कैंप पूर्णतः निःशुल्क है तथा नियुक्ति से संबंधित सभी शर्तों की जिम्मेदारी नियोजक की होगी। रोजगार कार्यालय इस प्रक्रिया में केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका निभाएगा। जिले की इच्छुक एवं पात्र महिला अभ्यर्थी अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची,निवास प्रमाण पत्र,पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ 19 दिसम्बर 2025 को प्रातः 11ः00 बजे से सायं 04ः00 बजे के मध्य जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गंगापुर में आयोजित प्लेसमेंट कैंप में उपस्थित होकर रोजगार के इस अवसर का लाभ उठा सकते  हैं।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments