एम्बुलेंस चालक पर हमला करने वाले दो आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, चक्रधरनगर पुलिस की त्वरित कार्रवाई

एम्बुलेंस चालक पर हमला करने वाले दो आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, चक्रधरनगर पुलिस की त्वरित कार्रवाई

रायगढ़ :  चक्रधरनगर थाना क्षेत्र में आपातकालीन सेवा डायल-108 के एम्बुलेंस चालक से मारपीट और चाकू से हमला करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पीड़ित गिरजाशंकर लहरे पिता प्रहलाद लहरे उम्र 32 वर्ष, निवासी पंडित दीनदयाल कॉलोनी, थाना चक्रधरनगर ने 7 नवंबर 2025 को थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने दोस्तों और कुछ अन्य एम्बुलेंस चालकों के साथ एमसीएच के आगे जंगल के भीतर आयोजित एक पार्टी में गया था। खाना खाने के बाद प्राइवेट एम्बुलेंस चालक सैय्यद ने निशुल्क मरीजों को ले जाने को लेकर विवाद शुरू किया और अपने रिश्तेदार अब्दुल अंसारी के साथ मिलकर गाली-गलौच करते हुए मारपीट करने लगा। इसी दौरान सैय्यद ने सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर दिया, जिससे चालक के कान में गंभीर चोट आई।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

रिपोर्ट पर थाना चक्रधरनगर में अपराध क्रमांक 537/2025 धारा 296, 351 (3), 109 (1), 3 (5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर पीड़ित का मेडिकल कराया गया। मेडिकल रिपोर्ट एवं पीड़ित के बयान के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कल ही आरोपी सैय्यद अंसारी पिता यासीन अंसारी उम्र 32 वर्ष निवासी गांधी नगर वार्ड क्रमांक 33 थाना जुटमिल तथा अब्दुल कलाम उर्फ अब्दुल अंसारी पिता मो. इजराइल अंसारी उम्र 25 वर्ष निवासी रहमान गली गांधी नगर वार्ड क्रमांक 33 थाना जुटमिल को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक लोहे का धारदार चाकू एवं घटना के समय पहने गए कपड़े भी जब्त किए गए हैं। दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस पूरी कार्रवाई में प्रभारी थाना चक्रधरनगर उप निरीक्षक गेंदलाल साहू, सहायक उप निरीक्षक आशिक रात्रे तथा हमराह स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments