कल्याण कॉलेज में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने किया भारी प्रदर्शन और हंगामा,महिला सफाई कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप

कल्याण कॉलेज में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने किया भारी प्रदर्शन और हंगामा,महिला सफाई कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप

दुर्ग : भिलाई सेक्टर-6 स्थित कल्याण कॉलेज में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने भारी प्रदर्शन और हंगामा किया। चार महीने पहले कॉलेज से निकाली गई महिला सफाईकर्मियों के साथ कथित तौर पर अभद्र व्यवहार और गाली-गलौज के आरोपों को लेकर कार्यकर्ता अचानक कॉलेज पहुंचे और सीधे प्रिंसिपल डॉ. विनय शर्मा के चेंबर में घुस गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रिंसिपल को जूतों की माला पहनाने की कोशिश की और चेंबर में रखे कई दस्तावेजो को हवा में उछाल दिया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का आरोप है कि निकाली गई महिला सफाईकर्मियों ने कई बार अपनी शिकायतें कॉलेज प्रशासन को दी, लेकिन लगातार उनकी अनदेखी की गई। उनका कहना है कि प्रिंसिपल द्वारा कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया और किसी भी स्तर पर सुनवाई नहीं हुई। इसी को लेकर कार्यकर्ता उग्र हो गए और चेंबर के अंदर ही नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामे की सूचना मिलते ही भिलाई नगर पुलिस मौके पर पहुंची और हस्तक्षेप करते हुए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को प्रिंसिपल के चेंबर से बाहर निकाला। हालांकि बाहर आने के बाद भी कार्यकर्ता वहीं बैठ गए और प्रिंसिपल के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे ।

प्रिंसिपल ने सभी आरोपों को बताया झूठा

इधर प्रिंसिपल डॉ. विनय शर्मा ने सभी आरोपों को खारिज किया है। उनका कहना है कि सफाई कर्मचारियों से किसी भी तरह का अभद्र व्यवहार उनके द्वारा नहीं किया गया है। उन्होंने एनएसयूआई के इस व्यवहार को अनुचित बताते हुए कहा कि चेंबर में रखे महत्वपूर्ण एग्जाम फॉर्म तक फेंक दिए गए, जो गलत है। फिलहाल पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और मामले की जांच जारी है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments