रायपुर : राजधानी रायपुर में एक महिला कॉन्स्टेबल मेट्रोमोनियल साइट से क्राइम की शिकार हो गई और जाल में फंसकर 4 लाख रुपए फिरौती देनी पड़ गई. लेडी कांस्टेबल को जाल में फंसाकर ठगने और ब्लैकमेल करने वाले ने खुद को दिल्ली का डाक्टर बताया और चिकनी-चुपड़ी बातों से फंसाकर अपने चंगुल में ले लिया था.
मेट्रोमोनियल साइट पर फेक डाक्टर प्रोफाइल वाले युवक से दोस्ती से लेडी कांस्टेबल रेप की शिकार होने से बच गई, लेकिन आरोपी ने पीड़िता का नकली अश्लील वीडियो बनाकर उससे 4 लाख रुपए ऐंठ लिए. आरोपी ने पीड़िता को नकली अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी.
अपराधियों का नया अड्डा बनकर उभरा है मेट्रोमोनियल साइट्स
गौरतलब है मेट्रोमोनियल साइट अपराध और अपराधियों का अड्डा बनकर उभरा है, जहां आए दिन ठगी का नया-नया मामला सामने आ रहा है. रायपुर की महिला कांस्टेबल की इसकी तब शिकार हुई जब वह फेक डॉक्टर प्रोफाइल वाले युवक के संपर्क में आई. आरोपी जब मकसद में कामयाब नहीं हुआ तो आरोपी द्वारा बनाए उसके अश्लील फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने से रोकने के लिए उसे 4 लाख रुपए चुकाने पड़ गए.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
लेडी कांस्टेबल के साथ आरोपी ने रायपुर में रेप का प्रयास किया
रिपोर्ट के मुताबिक एक नामी मेट्रोमोनियल साइट से फेक डाक्टर युवक से जुड़ी लेडी कांस्टेबल से फोन पर बात करने लगी. बातचीत के दौरान भरोसे में लेकर आरोपी रायपुर आया और उसके साथ संबंध का प्रयास किया. आरोपी जब इसमें सफल नहीं हुआ तो उसने नकली अश्लील बनाकर पीड़िता को ठगने की योजना बनाई. आरोपी ने पीड़िता को मोर्फ वीडियो बनाकर आरोपी ने दिखाया और फिर वायरल करने की धमकी देकर 4 लाख रुपए वसूल लिए.
महिला कॉन्स्टेबल ने बताया कि आरोपी ने रायपुर में उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया और विरोध करने पर बदसलूकी की थी. रेप में असफल होने पर जब उनके संबंध बिगड गए तो उसके नकली अश्लील फोटो बनाकर आरोपी ने उसको ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.
महिला कांस्टेबल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया
मामला रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है. पीड़ित महिला कांस्टेबल की शिकायत पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 308, 318, 351, 62 और 64 के तहत एफआईआर दर्ज किया है और पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है.. मामले की जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है.
महिला कांस्टेबल की तस्वीरों को अश्लील फोटो में बदल दिया
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने तकनीकी की मदद से महिला कांस्टेबल की तस्वीरों को अश्लील फोटो में बदल दिया था और महिला को ब्लैकमेल करने के लिए वायरल करने की धमकी देने लगा था. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने महिला कॉन्स्टेबल को इतना प्रताड़ित कर दिया था कि आरोपी से छुटकारा पाने के लिए उसे 4 लाख रुपए दिए.

Comments