अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में रोजगार की तलाश कर रही शिक्षित महिलाओं के लिए एक बेहद अच्छी खबर सामने आई है। निजी क्षेत्र में करियर बनाने की चाहत रखने वाली युवतियों के लिए जिला प्रशासन एक बड़ा अवसर लेकर आया है।
अंबिकापुर में मशीन ऑपरेटर के 300 पदों पर सीधी भर्ती की जा रही है, जिसके लिए एक विशाल प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। खास बात यह है कि यह भर्ती प्रक्रिया केवल महिला अभ्यर्थियों के लिए है और चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन भी दिया जाएगा।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, अंबिकापुर की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यह प्लेसमेंट कैंप 19 दिसंबर 2025 को आयोजित किया जा रहा है।
कैंप का आयोजन गंगापुर स्थित जिला रोजगार कार्यालय परिसर में सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा। इस कैंप में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी ‘योकोहामा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ (Yokohama India Pvt. Ltd.) हिस्सा लेगी। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि कंपनी की ओर से ममता गायकवाड़ अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहेंगी और योग्य अभ्यर्थियों का चयन करेंगी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
इस भर्ती अभियान के तहत मशीन ऑपरेटर के कुल 300 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता भी निर्धारित कर दी गई है।
इसके तहत बी.ए., बी.कॉम, बी.एस.सी. और आई.टी.आई. पास महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकती हैं। कंपनी ने चयनित होने वाले उम्मीदवारों के लिए 17,500 रुपये प्रतिमाह का वेतन तय किया है, जो शुरुआती दौर में एक अच्छी राशि मानी जा रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह कैंप पूर्णतः निःशुल्क है और इसमें शामिल होने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।
हालांकि, नियुक्ति और सेवा शर्तें पूरी तरह से नियोजक कंपनी की जिम्मेदारी होंगी, रोजगार कार्यालय इसमें केवल एक मध्यस्थ और सुविधा प्रदाता की भूमिका निभा रहा है।
इस कैंप में भाग लेने की इच्छुक महिला अभ्यर्थियों के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य किया गया है। अभ्यर्थियों का जिला रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना आवश्यक है।
इसके अलावा, उन्हें अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता की मूल अंकसूची और छायाप्रति, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज की नवीनतम फोटो लेकर निर्धारित समय पर गंगापुर स्थित केंद्र पहुंचना होगा।

Comments