राजधानी रायपुर तीन वारदातों से दहला: शराब के लिए युवक को गोदा, शादी से इनकार करने पर युवती के ऑफिस में तोड़फोड़

राजधानी रायपुर तीन वारदातों से दहला: शराब के लिए युवक को गोदा, शादी से इनकार करने पर युवती के ऑफिस में तोड़फोड़

रायपुर :  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पिछले 24 घंटों के भीतर अपराध की अलग-अलग घटनाओं ने पुलिस की गश्त और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मारपीट, चाकूबाजी और तोड़फोड़ की तीन बड़ी घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें बदमाशों ने मामूली विवाद और रंजिश के चलते हिंसक वारदातों को अंजाम दिया है। कहीं शराब के लिए पैसे नहीं देने पर एक युवक को नुकीली चीज से गोद दिया गया, तो कहीं शादी से मना करने पर युवती को जान से मारने की धमकी देकर उसकी गाड़ी तोड़ दी गई। पुलिस ने इन सभी मामलों में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सबसे गंभीर मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र के न्यू चंगोराभाठा का है, जहां नशेडियों का आतंक देखने को मिला। राधिका सोनी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 7 दिसंबर 2025 की रात उनका भाई सूरज यादव चंगोराभाठा नाला के पास मैदान में बैठा था। तभी वहां भोलू उर्फ अरविंद मालेवार पहुंचा और शराब पीने के लिए पैसों की मांग करने लगा।

सूरज ने जब पैसे देने से साफ इनकार किया, तो आरोपी ने आव देखा न ताव और अपने पास रखी नुकीली वस्तु निकालकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी ने सूरज के कंधे, छाती, हाथ और जांघ पर कई वार किए, जिससे वह लहूलुहान हो गया। आसपास के लोगों की मदद से घायल को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 119(1) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

दूसरी घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है, जहां एकतरफा प्यार और सनक का मामला सामने आया है। सड्डू साजनदास कॉलोनी की रहने वाली दुर्गेश्वरी साहू ने पुलिस को बताया कि योगेश साहू नामक युवक पिछले चार महीने से उसे परेशान कर रहा था।

हद तो तब हो गई जब 8 दिसंबर की शाम आरोपी उसके ऑफिस (माता गैरेज) पहुंच गया और उस पर शादी के लिए दबाव बनाने लगा। युवती ने जब शादी से मना किया, तो योगेश ने उसे गंदी गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दे डाली। गुस्से में आरोपी ने ऑफिस के बाहर खड़ी युवती की स्कूटी में भी तोड़फोड़ की। पीड़िता ने अपने पिता को जानकारी देने के बाद थाने में मामला दर्ज कराया है।

तीसरी घटना भी सिविल लाइन इलाके के गांधी नगर पंडरी की है, जहां एक बच्चे को थप्पड़ मारने की बात पर विवाद इतना बढ़ा कि मार-कुटाई तक पहुंच गया। रंजीत यादव ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनका बेटा अपनी नानी के घर टिफिन छोड़कर लौट रहा था, तभी मोहल्ले के विमल क्षत्रीय ने बच्चे को बिना वजह थप्पड़ मार दिया और गाली देते हुए उसके पिता को बुलाने को कहा।

जब रंजीत ने विमल से पूछा कि उसने बच्चे को क्यों मारा, तो आरोपी ने रंजीत के साथ भी गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए उस पर हाथ-मुक्कों से हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में भी मारपीट और धमकी देने की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और वैधानिक कार्रवाई कर रही है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments