
परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/ छुरा : ग्राम रसेला में जारी चार दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन धार्मिक उत्साह और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। बुधवार को कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक जनक ध्रुव विशेष रूप से शामिल हुए, जहां उन्होंने यज्ञ मंडप में विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।यज्ञ परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए विधायक ध्रुव ने कहा कि गायत्री महायज्ञ जैसे आध्यात्मिक आयोजन समाज में सकारात्मक विचारों, नैतिक मूल्यों और सामूहिक एकता को मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों के प्रति बढ़ती रुचि समाज में जागरूकता और आध्यात्मिकता के प्रति लगाव को दर्शाती है।

कार्यक्रम के दौरान विधायक जनक ध्रुव ने आयोजन समिति द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और महायज्ञ के सफल संचालन के लिए सभी कार्यकर्ताओं एवं गायत्री परिवार को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आयोजन के प्रति सहयोग के रूप में 11 हजार रुपये की राशि भेंट की, साथ ही रसेला में गायत्री परिवार के निर्माण कार्य हेतु 5 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। उनकी इस घोषणा से उपस्थित ग्रामीणों और श्रद्धालुओं में हर्ष का माहौल दिखाई दिया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है

महायज्ञ स्थल पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। यज्ञ, प्रवचन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और सामूहिक भजन-कीर्तन जैसे विविध कार्यक्रमों के बीच वातावरण पूरी तरह आध्यात्मिक और पावन बना रहा। आयोजन समिति ने बताया कि यह चार दिवसीय कार्यक्रम 12 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें आसपास के कई ग्रामों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है।
कार्यक्रम में गायत्री परिवार के सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन एवं बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा उपस्थित रहे। आयोजन समिति ने विधायक जनक ध्रुव के आगमन और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

Comments