दुबई इवेंट में हुआ Pathaan 2 का धमाकेदार अनाउंसमेंट, फैंस में खुशी की लहर

दुबई इवेंट में हुआ Pathaan 2 का धमाकेदार अनाउंसमेंट, फैंस में खुशी की लहर

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने साल 2023 में सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी एक्शन स्पाई फिल्म ‘पठान’ से बॉक्स ऑफिस हिला डाला था. ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर भी बंपर कमाई की थी और कई रिकॉर्ड तोड़ डाले थे. इसके बाद से ही शाहरुख की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के सीक्वल की चर्चा होती रही. पर अब लगता है ये फिल्म फाइनली कंफर्म हो गई है. इसे शाहरुख खान के एक करीबी ने उनके सामने ही कंफर्म किया है. इसका वीडियो आने के बाद से सोशल मीडिया पर वायरल है और फैंस काफी एक्साइटेड नज़र आ रहे हैं.

दरअसल बीते रोज़ शाहरुख खान दुबई में थे. वहां उनके नाम पर एक टाउनशिप का ऐलान हुआ, जो बेहद कम वक्त में पूरा का पूरा बिक गया. इस दौरान वहां पर स्टेज से डेवलपर रिजवान साजन ने पठान के सीक्वल का जिक्र कर दिया, जिससे फैंस झूम उठे. उन्होंने शाहरुख खान के सामने कहा, “कोई भी ब्लॉकबस्टर मूवी होती है तो उसका एक सीक्वल होता है, मैं सही कह रहा हूं न? जैसे पठान. पठान 2 आ रही है. तो कोई भी आप मूवी देखोगे, तो उसका सीक्वल होगा. आपको क्या लगता है, शाहरुख बाय डान्युब का टावर 2 आना चाहिए या नहीं.”

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

धुरंधर के बीच पठान चर्चा में:- धुरंधर की बंपर कमाई के बीच जैसे ही पठान 2 को लेकर ये बयान सामने आया, किंग खान के फैंस में जोश भर गया और वो इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे. बताया जा रहा है कि यशराज बैनर के तले बनने वाली ये फिल्म आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की अल्फा के बाद फ्लोर पर आ जाएगी. फिल्म की शूटिंग की शुरुआत चिली में होगी. शाहरुख भी इस वक्त अपनी अगली फिल्म किंग में बिज़ी हैं. किंग के जरिए ही शाहरुख की बेटी सुहाना रुपहले पर्दे पर कदम रखने जा रही हैं.

शाहरुख ने क्या कहा:-इस इवेंट के दौरान शाहरुख खान ने अपनी जिंदगी बदलने के बारे में बात की. उन्होंने कहा, “लंदन में मेरा डीडीएलजे का ब्रॉन्ज स्टैच्यू लगाया गया है. मैंने नेशनल अवॉर्ड जीता है. और अब दुबई में एक बिल्डिंग है जो मेरे नाम पर है. मैं कुछ ऐसा बन गया हूं अब कि मेरे पैरेंट्स अब जन्नत से गर्व से मुझे देख सकते हैं. ये एक जिंदगी बदलने वाला मोमेंट है.”







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments