सकरी : सकरी तहसील से लगे कोटा मुख्य मार्ग के व्यस्ततम मार्ग परसदा/पेंडारी के सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर धड़ल्ले से दुकानें बनाई जा रही हैं, जिससे यातायात बाधित होने के साथ-साथ भविष्य में होने वाले विकास कार्यों में भी बाधा आ रही है, लेकिन स्थानीय प्रशासन इस पर मौन बना हुआ है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
स्थानीय लोगों ने इस अवैध निर्माण की शिकायत सकरी के नायब तहसीलदार राहुल शर्मा जी से की है,स्थानीय निवासियों ने बताया कि ये दुकानें रात के समय बन रही हैं जिससे न केवल सरकारी संपत्ति का नुकसान हो रहा है, बल्कि भविष्य में सड़क चौड़ीकरण या अन्य विकास परियोजनाओं के लिए जगह नहीं बच पाएगी प्रशासन से उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले में संज्ञान लेकर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जाएगा और कब्जाधारियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Comments