सरगुजा : राष्ट्रीय राजमार्ग 130 में नरसंहार का सिलसिला बदस्तूर जारी है। इसी कड़ी में 9 दिसम्बर दिन मंगलवार की शाम तकरीबन 6.30 बजे कुंवरपुर बांध मोड़ के पास टाटा 407 क्रमांक सीजी 04 पीएफ 9812 के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 डीआर 2306 के सवार परमेश्वर चौधरी पिता शंकर चौधरी उम्र 45 वर्ष जाति हरिजन साकिन ग्राम मोरगा फोकटपारा थाना बागों जिला कोरबा छग को जबरदस्त ठ़ोकर मार दिया जिससे मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
एंबुलेंस के जरिए बाईक सवार को प्राथमिक उपचार के लिए लखनपुर अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक उदयपुर किराये के मकान में रह कर राजमिस्त्री का पेशा किया करता था 9 दिसम्बर मंगलवार को काम के सिलसिले में अम्बिकापुर जा रहा था लेकिन रास्ते में ग्राम कुंवरपुर थाना लखनपुर के पास विपरीत दिशा से आ रही टाटा 407 के चपेट में आ गया।गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। परिवार वालों के सूचना पर लखनपुर पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल मर्चुरी में रखवाया। देर रात होने कारण 10 दिसम्बर दिन बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। तथा मर्ग कायम कर तहकीकात करने जुटी है। टाटा 407 वाहन का चालक घटना के बाद फरार हो गया है। पुलिस खूनी वाहन को पकड़ कर थाने में खड़ा करा दिया है।

Comments