कलेक्टर  रणबीर शर्मा ने की धान खरीदी व्यवस्था की व्यापक समीक्षा, कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश

कलेक्टर रणबीर शर्मा ने की धान खरीदी व्यवस्था की व्यापक समीक्षा, कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे :  कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आज जिला कार्यालय के दृष्टि सभाकक्ष में चालू खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने धान खरीदी, टोकन जारी करने, धान उठाव, फिजिकल वेरिफिकेशन एवं रकबा सत्यापन की प्रगति पर विभागवार जानकारी लेते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि संपूर्ण प्रक्रिया में पारदर्शिता व शून्य लापरवाही सुनिश्चित की जाए।

कलेक्टर ने समिति स्तर पर नोडल अधिकारियों द्वारा टीओ (ट्रांसपोर्ट ऑर्डर), डीओ (डिलीवरी ऑर्डर) एवं अन्य दस्तावेजों के भौतिक सत्यापन पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि धान खरीदी से जुड़े सभी दस्तावेजों का नियमित मिलान और स्थल सत्यापन आवश्यक है। कलेक्टर ने गेट पास का शत-प्रतिशत सत्यापन अनिवार्य करते हुए निर्देश दिए कि अवैध धान के भंडारण एवं परिवहन पर कड़ी निगरानी रखी जाए तथा आवश्यकता पड़ने पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए।

धान उठाव की प्रगति का मूल्यांकन करते हुए कलेक्टर श्री शर्मा ने स्पष्ट किया कि उठाव में किसी भी प्रकार की देरी खरीदी की गति को प्रभावित करती है। इसलिए परिवहन एवं गोदाम प्रबंधन को मजबूत बनाते हुए एफसीआई, मार्कफेड तथा परिवहन एजेंसी के साथ सतत समन्वय बनाए रखें। बारदाना उपलब्धता पर समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि खरीदी कार्य किसी भी स्थिति में बाधित नहीं होना चाहिए। सभी समितियों को निर्देश दिया गया कि बारदाना उपलब्धता का दैनिक मूल्यांकन करें तथा आवश्यकता होने पर समयपूर्व मांग भेजें, ताकि किसानों को तुलाई में किसी प्रकार की देरी न हो।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि रकबा समर्पण कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण कराया जाए और रकबा सत्यापन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की त्रुटि को गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने जिले के सभी राइस मिलों का भौतिक सत्यापन प्राथमिकता से करने के निर्देश देते हुए कहा कि मिलों में भंडारित धान की मात्रा, क्षमता और आवक-निकासी का नियमित निरीक्षण किया जाए। उन्होंने सभी उपार्जन केंद्रों में किसानों के लिए मूलभूत सुविधाएँ, तौल मशीनों की समुचित कार्यशीलता तथा टोकन व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में अपर कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज, एसडीएम। नवागढ़ श्रीमती दिव्या पोटई, एसडीएम बेरला श्रीमती दीप्ति वर्मा, एसडीएम साजा हर्षालता वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री पिंकी मनहर,खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग, मार्कफेड, नोडल अधिकारी, तहसीलदार उपस्थित थे। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को खरीदी कार्य को सुगम, पारदर्शी एवं समयबद्ध रखने के लिए लगातार फील्ड में सक्रिय रहने के निर्देश दिए।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments