दायित्व निर्वहन में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित करें — कलेक्टर शर्मा

दायित्व निर्वहन में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित करें — कलेक्टर शर्मा

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आज जिला कार्यालय के दिशा सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं, प्रगति कार्यों एवं। अधिकारियों-कर्मचारियों के दायित्व निर्वहन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, निष्पक्षता और उत्तरदायित्व सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। सभी अधिकारी निर्धारित लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए लक्ष्य पूर्ति की दिशा में गंभीरता से कार्य करें।

कलेक्टर ने बैठक में यह भी स्पष्ट निर्देश दिए कि शासकीय प्रायोजन, आदेश-निर्देश, पत्राचार एवं अन्य सभी प्रशासनिक कार्यों का संपादन अनिवार्य रूप से ई-ऑफिस क्रियान्वयन प्रणाली के माध्यम से किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार कार्य पद्धति में पारदर्शिता बढ़ाने और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए ई-ऑफिस प्रणाली अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए सभी विभाग तुरंत इसके पूर्ण उपयोग को अपनाएँ।

कलेक्टर रणवीर शर्मा ने आगामी सांसद खेल महोत्सव को सफल बनाने हेतु अधिकारियों को व्यापक तैयारी करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि यह आयोजन युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और प्रतिभा को आगे लाने का महत्वपूर्ण माध्यम है। विधानसभा स्तर पर 13 एवं 14 दिसंबर को होने वाली प्रतियोगिताओं में सभी चयनित युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बताया कि सांसद खेल महोत्सव, युवा महोत्सव और महिला खेल महोत्सव के साथ स्थानीय खेल विधाओं को भी शामिल किया जाएगा, जिससे प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक सशक्त मंच प्राप्त होगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम की सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ समय से पूर्ण कर ली जाएँ।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

राजस्व प्रकरणों के निस्तारण को लेकर कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी मामलों में नियमों का पूर्ण पालन करते हुए अत्यंत संवेदनशीलता के साथ कार्य करें। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी स्थिति में कानून-व्यवस्था प्रभावित न हो, यह सुनिश्चित करना प्राथमिक जिम्मेदारी है।

सड़क दुर्घटनाओं में हो रही जनहानि को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाएँ आकस्मिक अवश्य हैं, परंतु सतर्कता और यातायात नियमों का पालन कर जनहानि को काफी हद तक रोका जा सकता है। इसलिए प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी स्वयं सुरक्षित रहे तथा अन्य लोगों को भी जागरूक करें।

कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने बैठक में उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों के प्रति गंभीर बने रहने और योजनाओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments