दुर्ग : भिलाई के कल्याण कॉलेज में NSUI के हंगामे के बाद एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आकाश कनौजिया समेत 7 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। प्राचार्य डॉ. विनय शर्मा की शिकायत पर दुर्ग पुलिस ने मामला दर्ज किया है।।
दरअसल चार माह पहले महिला कर्मचारी के साथ प्रिंसिपल द्वारा अभद्र व्यवहार और गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को एनएसयूआई ने कल्याण कॉलेज पहुंचकर जमकर उत्पात मचाया था। प्राचार्य डॉ. विनय शर्मा के साथ धक्का-मुक्की करते हुए उन्हें जूते की माला पहनाने की कोशिश की गई थी। इतना ही नहीं, एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने शासकीय दस्तावेजों पर स्याही डालकर अति महत्वपूर्ण दस्तावेजों को नुकसान पहुंचाया था।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
इस मामले को लेकर कल्याण कॉलेज प्रबंधन ने एनएसयूआई के आकाश कनौजिया समेत 7 अन्य लोगों के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर दुर्ग पुलिस ने विवेचना करते हुए आकाश कनौजिया, दीपक पाल, आनंद यदु, नितेश गुप्ता, आशीष कालो, भौमिक पटेल, अंशुल शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Comments