डोंगरगांव : नगर में दो होटल संचालकों के बीच हुए विवाद के मामले में पुलिस ने दोनों ही पक्षों के कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. डोंगरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णा पाटले से मिली जानकारी के अनुसार 20 नवंबर के रात्रि डोंगरगांव स्थित योगेश दोसा एवं गौतम होटल के संचालकों द्वारा पुरानी बात को लेकर वाद-विवाद एवं मारपीट की घटना हुई थी.
घटना के प्रार्थिया भान बाई यादव पति भानु यादव, उम्र 50 साल, निवासी वार्ड 11 सिनेमा लाईन डोंगरगांव की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 361/25 धारा 296, 115(2), 351(2), 191(2), 333 बीएनएस एवं प्रार्थी योगेश कुमार देवांगन पिता त्रिलोचन देवांगन, उम्र 33 साल, निवासी वार्ड न 02 जेन्टस क्लब मैदान के पास डोगरगांव के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने पर धारा 296 115 (2), 191 (2), 49, 109 बीएनएस का अपराध कायम किया गया था

Comments