जिंदल पावर की जनसुनवाई में हंगामा : मंच से अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को अपशब्द

जिंदल पावर की जनसुनवाई में हंगामा : मंच से अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को अपशब्द

रायगढ़ :  जिंदल पावर लिमिटेड (JPL) के कोल ब्लॉक उत्खनन परियोजना को लेकर तमनार ब्लॉक के ग्राम दौराभांत में दो दिन पहले आयोजित जनसुनवाई के दौरान बड़ा विवाद खड़ा हो गया। जनसुनवाई का विरोध कर रहे ग्रामीणों में से एक व्यक्ति ने मंच से मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री और जिला प्रशासन के अधिकारियों के लिए अपशब्द बोल दिए।इस घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया।इस मामले को लेकर जिले के कई भाजपा नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक मंच पर इस तरह की अभद्र भाषा अस्वीकार्य है और दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

उधर ग्रामीणों का कहना है कि वे बीते दो महीनों से कोल ब्लॉक के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं। 13 से अधिक गांवों के लोग परियोजना के पर्यावरणीय और सामाजिक प्रभाव को लेकर चिंतित हैं। विरोध के बीच आयोजित इस जनसुनवाई में स्थानीय निवासियों ने परियोजना को पूर्णतः निरस्त करने की मांग भी दोहराई।

जिला प्रशासन ने घटना की जांच कराने की बात कही है, वहीं आंदोलनकारी ग्रामीण आगे भी शांतिपूर्ण विरोध जारी रखने की बात कर रहे हैं।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments