टेरर फंडिंग के मामले में हजारीबाग में NIA की बड़ी कार्रवाई

टेरर फंडिंग के मामले में हजारीबाग में NIA की बड़ी कार्रवाई

हजारीबाग : हजारीबाग में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की कार्रवाई एक बार फिर तेज हो गई है। गुरुवार सुबह एनआईए की तीन गाड़ियों का बेड़ा पेलावल थाना क्षेत्र स्थित एक घर पर पहुंचा, जहां टीम ने घर के सदस्यों से बंद कमरे में पूछताछ शुरू की।

सुबह लगभग 5:00 बजे, NIA की एक विशाल टीम ने पेलावल क्षेत्र में आवास पर अचानक छापा मारा। इस कार्रवाई में NIA के साथ 200 से अधिक पुलिस बल शामिल रहे। इलाके में सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल और एटीएस की टीम भी तैनात रही।

सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी संदिग्ध आतंकी शाहनवाज आलम से जुड़े नेटवर्क की जांच के तहत की जा रही है। शाहनवाज को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अक्टूबर 2023 में पुणे ISIS मॉड्यूल मामले में गिरफ्तार किया था। वह मूल रूप से हजारीबाग का निवासी है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

इससे पहले 2019 में वह हजारीबाग में डकैती और चोरी के कई मामलों में जेल भी जा चुका है। 2020 में जमानत मिलने के बाद उसके आईएस मॉड्यूल से जुड़ने की बात सामने आई थी। पुणे पुलिस की हिरासत से भागने के बाद एनआईए ने उस पर 3 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

शाहनवाज ने पुणे के जंगलों में लिया प्रशिक्षण

बताया जाता है कि शाहनवाज आलम उर्फ सफीउज्जमा ने पुणे के जंगलों में आतंकी प्रशिक्षण भी लिया था। इसी मामले में मिले ताजा इनपुट के आधार पर एनआईए की टीम हजारीबाग पहुंची है।छापेमारी पूरी तरह गोपनीय ढंग से की जा रही है। अधिकारी किसी भी तरह की जानकारी साझा करने से बच रहे हैं। अंदर मौजूद एक वृद्ध व्यक्ति से भी लगातार पूछताछ जारी है।

सूत्रों ने यह भी बताया कि कार्रवाई के दौरान टीम ने नाश्ता मंगाया और एक गैस सिलेंडर भी अंदर ले जाया गया है। संभावना जताई जा रही है कि कुछ सामग्री गैस कटर की मदद से काटकर निकाली जा सकती है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।मौके पर कार्रवाई जारी है और एनआईए की टीम घर के भीतर क्या खोज रही है, इसे लेकर स्थानीय लोगों में उत्सुकता बनी हुई है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments