मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सेवा का हुआ शुभारंभ, अंदरूनी क्षेत्र सीधे जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा से जुड़ेंगे

मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सेवा का हुआ शुभारंभ, अंदरूनी क्षेत्र सीधे जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा से जुड़ेंगे

दंतेवाड़ा : अंदरूनी क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ने के ऐतिहासिक कदम के तहत विगत दिवस माँ दंतेश्वरी मंदिर परिसर स्थित मेंढका डोबरा में प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सेवा का शुभारंभ संपन्न हुआ। इस महत्वाकांक्षी योजना की लॉन्चिंग के साथ ही जिलेभर के ग्रामीण क्षेत्रों में नई परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने का मार्ग प्रशस्त हुआ।इसके अंतर्गत जिले में नव परिचालित बस सेवा नियमित रूप से बुरगुम से कुआँकोण्डा,अरनपुर, मड़ेदा,तनेली,किरंदुल, बचेली,बड़ेगुडरा,बारसूर, दंतेवाड़ा,झोडियाबाड़म, बिंजाम,सियानार,समलूर, बड़ेसुरोखी, बड़ेतुमनार, छोटेतुमनार, गुटोली, मोफलनार, छिंदनार, मुचनार, कटेकल्याण, तेलम, टेटम, नकुलनार, श्यामगिरी, खुटेपाल, दुगेली, पीनावचेली, गमावाडा, हांदावाड़ा, भांसी, चेरपाल, पालनार, भोगाम, फरसपाल, आलनार, मुण्डेर, भटपाल, चिकपाल, सातधार, गीदम, बालूद, गाटम, परचेली सहित अनेक मार्गों पर संचालित होगी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

इस कनेक्टिविटी से अब ग्रामीणों को शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रशासनिक कार्यों के लिए लंबी दूरी तय करने में परेशानी नहीं होगी। साथ ही महंगे निजी परिवहन पर निर्भरता कम होगी और उन्हें सुरक्षित, सुलभ तथा नियमित आवागमन की सुविधा मिलेगी। ग्रामीणों में इस सुविधा को लेकर उत्साह और खुशी का माहौल है, इसे वे विकास की बड़ी सौगात के रूप में देख रहे हैं। कार्यक्रम में विधायक चैतराम अटामी ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सेवा से दूरस्थ वनांचलों के हजारों ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी। अब उन्हें मुख्यालय तक पहुँचने में न केवल समय की बचत होगी, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका के अवसर भी आसानी से उपलब्ध होंगे। यह योजना ग्रामीण विकास को नई दिशा देगी।शुभारंभ कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी, उपाध्यक्ष अरविंद कुंजाम, नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुनीता भास्कर,अपर कलेक्टर राजेश पात्रे,जिला परिवहन अधिकारी गौरव पाटले सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments