जल संसाधन विभाग की योजनाओं की कलेक्टर ने की व्यापक समीक्षा, सभी कार्य समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण करने के निर्देश

जल संसाधन विभाग की योजनाओं की कलेक्टर ने की व्यापक समीक्षा, सभी कार्य समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण करने के निर्देश

दंतेवाड़ा :  कलेक्टर कुणाल दुदावत ने आज कलेक्टरेट के सभाकक्ष में जल संसाधन विभाग की विभिन्न निर्माण, नवीनीकरण एवं जीर्णोद्धार योजनाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने समलूर जलाशय, गीदम नाला व्यपवर्तन योजना, कैडियापारा एनीकट निर्माण, टेकनार एवं चितालूर जलाशयों के जीर्णोद्धार सहित डेगलरास, गामावाड़ा और भैरमबंद जलाशयों में चल रहे नहर लाइनिंग व सुधार कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने सिंचाई कॉलोनी में स्थित जर्जर शासकीय भवनों के मरम्मत कार्य तथा झोडि़याबाड़म नदी में निर्माणाधीन एनीकट निर्माण और दंतेश्वरी एनीकट के तटरक्षण कार्य को भी त्वरित प्रगति लाने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

बैठक में विभागीय अद्योसंरचना विकास एवं पर्यावरण उपकर निधि अंतर्गत संचालित कुआकोण्डा, गुमडा, बालूद और पालनार जलाशयों के नवीनीकरण कार्यों के साथ-साथ बालपेट, मोगाम, बीजाम, फरसपाल एवं बालूद उदव्हन सिंचाई योजनाओं के पुनर्निर्माण और नवीनीकरण कार्यों की प्रगति पर भी विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करने, कार्यस्थलों का नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करने तथा किसानों की सिंचाई आवश्यकताओं को प्राथमिकता पर लेने निर्देश देते हुए कहा कि जल संसाधन से जुड़ी हर परियोजना जिले की कृषि और ग्रामीण आजीविका के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मौसम को ध्यान में रखते हुए कार्यों में गति लाएं और आवश्यकता अनुसार संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करें, ताकि सभी परियोजनाएं समयबद्ध तरीके से पूर्ण होकर ग्रामीणों को अधिकतम लाभ प्रदान कर सकें। बैठक के दौरान जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता राकेश वेक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments