आर्म्स एक्ट के प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार

आर्म्स एक्ट के प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे:  दिनांक 03.06.2024 को जिला अस्पताल बेमेतरा पुलिस सहायत केन्द्र में डियूटी में तैनात आरक्षक द्वारा फोन से जिला अस्पताल बेमेतरा में एक मुतजरर गोली लगने से घायल होकर ईलाज हेतू भर्ती होने की सूचना देने पर जिला अस्पताल बेमेतरा जाकर चौधरी तस्लीम को आयी चोट का मुलाहिजा फार्म भरकर जमा किया तत्पश्चात डियूटी पर चौनात डाक्टर साहब को मुर्तजरर अरोपी चौधरी तस्लीम का कथन/पूछताछ करने पर आरोपीगण 1 अजय कुमार कश्यप उम्र 21 साल साकिन बडौत थाना बडौत जिला वामपुत उ.प्र. हाल पता धरमवीर का गन्ना बाडी बेमेतरा, (2) दिनेश शर्मा उम्र 41 साल साकिन बेमेतरा जिला बेमेतरा 3. मोह, उसरीफ उर्फ मोह, आरीफ असरफी उम्र 51 साल साकिन मौदहापारा रायपुर जिला रायपुर 4. चौधरी तस्लीम उम्र 30 साल साकिन पावरीकला थाना केराना जिला श्यामली उ०प्र० के द्वारा तीन पेडिया बाईपास बेमेतरा में 02 नग पिस्टल एवं कारतुस की खरीदी बिक्री कर पिस्टल को टेस्ट करते समय मुत० अरोपी चौधरी तस्लीम के पैर में गोली लग जाने से अरोपीगण से पूछताछ पर उपरोक्त अरोपीगण द्वारा धारा 25, 27, 29, आर्म्स एक्ट, 337 भादवि बीएनएसएस सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर उपरोक्त चारों अरोपियों को गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड लिया गया था। प्रकरण के अरोपी मोह. आरीफ उर्फ मोह. आरीफ असरफी ने अरोपी मुकेशनाथ योगी से दो नग पिस्टल एवं कारतुस को खरीदना बताया था। प्रकरण में फरार आरोपी मुकेशनाथ योगी की पता साजी की जा रही थी। घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह एवं प्रभारी एसडीओपी बेमेतरा श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक मयंक मिश्रा के साथ थाना स्टाफ को प्रकरण  में फरार आरोपी की पता साजी में लगाया गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

प्रकरण की विवेचना से फरार अरोपी मुकेशनाथ योगी पिता गणपत नाथ योगी उम्र 47 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 01 खरसौदकला थाना भाटपचलाना जिला उज्जैन (म.प्र.) को माननीय न्यायालय बडनगर जिला उज्जैन म०प्र० से ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त कर अरोपी मुकेशनाथ योगी योगी उम्र 47 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 01 खरसौदकला थाना भाटपचलाना जिला उज्जैन (म.प्र.) को आज दिनांक 11.12.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर प्रस्तुत किया गया।

 इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक मयंक मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक कंवल सिंह नेताम, आरक्षक मुकेश सिंह राजपूत, सुशील यादव सहित थाना बेमेतरा के समस्त पुलिस स्टाफ का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments