कवर्धा टेकेश्वर दुबे : जिला अस्पताल कवर्धा में कथित चिकित्सकीय लापरवाही के कारण एक नवजात शिशु की दर्दनाक मौत हो गई, जिसके बाद व्यथित परिजन अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ आक्रोशित हो उठे। परिजनों ने अस्पताल परिसर में ही धरना देकर न्याय की मांग शुरू कर दी है।
परिजनों का कहना है कि नवजात को समय पर आवश्यक उपचार और उचित देखरेख नहीं मिली, जिसकी वजह से उसकी जान नहीं बच सकी। उनका आरोप है कि अस्पताल कर्मचारियों की उदासीनता और अव्यवस्था इस दुखद घटना का कारण बनी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
गंभीर मामले को देखते हुए स्थानीय लोग भी परिजनों के समर्थन में अस्पताल परिसर पहुंच रहे हैं। नागरिकों का कहना है कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए।
परिजनों ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई, अस्पताल प्रबंधन की जवाबदेही तय करने और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। घटना के बाद अस्पताल प्रशासन पर सवालों की बौछार हो रही है, जबकि जिला स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

Comments