देवरी डेम के पास जुआ खेलते 07 जुआड़ियान पकड़े गए

देवरी डेम के पास जुआ खेलते 07 जुआड़ियान पकड़े गए

सक्ति: मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल सिंह ठाकुर द्वारा जुुआ/सट्टा एवं अवैध शराब कारोबारियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के दिये गये दिशा निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश यादव के मार्गदशन में सक्रिय मुखबिर तैनात कर सूचना संकलन किया जा रहा है कि दिनांक 10/12/2025 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम देवरी के डैम के पास खुले स्थान पर कुछ जुआडियान तास के 52 पत्ती से काट पत्ती नामक हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है कि सूचना पर रेड कर घेराबंदी कर कार्यवाही किया जो कुछ जुआडियान पुलिस को आते देखकर भाग गये, और 07 मौके पर पकडे गये जुआडियान आरोपी 01. इरशाद अहमद पिता अफताफ अहमद उम्र 42 वर्ष सा. मस्जिद मुहल्ला वार्ड क्र 06 चांपा, थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा, 02. बसंत खुंटे पिता स्व गुहाराम खुंटे उम्र 45 वर्ष सा ग्राम देवरमाल थाना सक्ती जिला सक्ती, 03. रामगोपाल पटेल पिता स्व गनपत पटेल उम्र 55 वर्ष सा कुरदा थाना चांपा जिला जांजगीर, 04. चंद्रकात देवांगन पिता स्व बद्रीप्रसाद देवांगन उम्र 52 वर्ष सा वार्ड क्र 20 देवांगनपारा चांपा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा, 05. अशोक पंडा पिता स्व लक्ष्मीधर पंडा उम्र 50 वर्ष सा लच्छनपुर थाना जांजगीर जिला जांजगीर चांपा, 06. नितीन अग्रवाल पिता स्व मुन्ना लाल अग्रवाल उम्र 54 वर्ष सा पुराना कालेज रोड चांपा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा, 07. दीपक सिंह पिता स्व कैलाशपति उम्र 42 वर्ष सा. वार्ड क्र 09 रानीसागरपारा सक्ती थाना सक्ती जिला सक्ती का जुआ खेलते रंगेहाथ पकड़े गये जिनके फड़ व पास से जुमला नगदी रकम 74120 रूपये, 07 नग मोबाईल कीमती 100000 रूपये व घटनास्थल से 08 नग मोटरसायकल 400000 रूपये कुल जुमला रूपये 524120 रूपये व 52 पत्ती तास की दो गड्डी, लाल काला रंग का दरी, तथा दो नग मोमबत्ती को जप्त कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है तथा प्रकरण में मौके से फरार आरोपियों के संबंध में अग्रिम विवेचना कार्यवाही की जा रही है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

 उपरोक्त कार्यवाही में साइबर थाना प्रभारी अमित सिंग व टीम एवं थाना सक्ती से निरीक्षक लखन लाल पटेल (थाना प्रभारी सक्ती), उप निरीक्षक भुपेन्द्र चंद्रा, सउनि राजेश यादव, प्र.आर. जीत जाटवर, आरक्षक महासिंह सिदार, नामदेव लहरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments