भिलाई : भिलाई स्टील प्लांट के पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन (STG यूनिट) में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। अचानक उठे धुएं के गुबार से यूनिट में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
गैस लाइन की समस्या से भड़की आग
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, गैस लाइन में आई तकनीकी गड़बड़ी के चलते आग तेजी से फैल गई। लपटें इतनी भीषण थीं कि दूर से ही दिखाई दे रही थीं। राहत की बात यह रही कि आग लगने से लगभग एक घंटे पहले ही यूनिट में काम कर रहे मजदूर अपनी ड्यूटी खत्म कर बाहर निकल चुके थे। इसी वजह से कोई जनहानि नहीं हुई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का अभियान शुरू कर दिया है। उधर, वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर हालात पर नजर बनाए हुए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से CISF जवानों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी को रोका जा सके। स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। वहीं घटना के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।

Comments