सरगुजा : राष्ट्रीय राजमार्ग 130 अम्बिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग में 12 दिसम्बर शुक्रवार को दिन के करीब 12 बजे ग्राम जूनाडीह के पास एरिकेशन आफिस के समीप चूलहट नदी पर बने पुराने पुल के नीचे गहरे खड्डे में ट्राला क्रमांक सीजी 15 डी एन 8999 अनियंत्रित होकर गिर कर पलट गई। गनीमत रही कि चालक रमेश कुमार बाल बाल बच गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
हादसा इतना भयानक था कि ट्राला टुटकर दो भागों में बट गया। चालक की मानें तो बंशीपुर महान से ट्राला लेकर अदानी खदान जाने के लिए निकला था। रास्ते में जूनाडीह के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार वाहन को बचाने के चक्कर में ट्राला अनियंत्रित हो गई और पुल का रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिर कर क्षति ग्रस्त हो गई।एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। सकरे पुल की चौड़ीकरण के लिए डायवर्सन का काम चल रहा है।

Comments